भीड़ से भरी चाय की दुकान पर लास्ट पहुंच कर भी ऐसे मिलेगी सबसे पहले चाय, मजेदार वीडियो देख हमेशा याद रहेगी ट्रिक

इस ताजगी को पाने की खातिर कुछ लोगों को चाय की टपरी तक या दुकान तक जाना पड़ता है. तब कहीं जाकर चाय मिल पाती है. उसमें भी लंच का समय हो या इवनिंग ब्रेक का तो इतनी भीड़ होती है कि चाय के लिए इंतजार ही लंबा हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाय पीने के लिए लगा लिया ये जुगाड़ तो मिलेगी सबसे पहले टी.

ऑफिस में दिन रात एक करके काम करने वालों की पहली पसंद होती है चाय. सुबह ऑफिस जाने से पहले गर्मा गर्म चाय मिल जाए तो दिन बन जाता है और ऑफिस से काम के बीच चाय की चुस्की हो जाए तो फिर तरोताजा महसूस करने लगते हैं. लेकिन इस ताजगी को पाने की खातिर कुछ लोगों को चाय की टपरी तक या दुकान तक जाना पड़ता है. तब कहीं जाकर चाय मिल पाती है. उसमें भी लंच का समय हो या इवनिंग ब्रेक का तो इतनी भीड़ होती है कि चाय के लिए इंतजार ही लंबा हो जाता है. लेकिन एक ट्रिक ऐसी भी है, जिसकी मदद से आप लास्ट होकर भी सबसे पहले चाय हासिल कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगी सबसे पहले चाय

आर जे अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो एक चाय की दुकान का है, जहां आरजे अभिनव खुद खड़े हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में आर जे अभिनव ने बेहद मजेदार अंदाज में बताया कि जल्दी चाय हासिल करने के लिए क्या कर सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं आरजे अभिनव दुकान में खड़े हैं और चाय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही साथ वो ये अनुमान भी लगा रहे हैं कि चाय बनने में अभी कितना वक्त लगेगा और उनका नंबर कितना बाद में आएगा. इसी उधेड़बुन में वो इधर उधर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मियों में पिएं ये कूल ड्रिंक, मिलेगी भरपूर एनर्जी, कभी नहीं होगी पानी की कमी, नोट करें ईजी रेसिपी

Advertisement
Advertisement

दोस्त ने बताई ट्रिक

इसी बीच उनको अपने एक दोस्त नजर आता है. जो बहुत आराम से चाय पी रहा होता है. वो इशारे से आर जे अभिनव को ट्रिक बताता है और उन्हें सबसे पहले चाय मिल जाती है. दोस्त इशारे में बताता है कि बिना शक्कर की चाय ले लें. दुकान वाले को ऐसा बोलते ही वो सबसे पहले उन्हें ही चाय देता है और वो अलग से शक्कर डाल लेते हैं. इस मजेदार वीडियो को खबर लिखे जाने तक सवा पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि ये मजेदार आइडिया है.

Advertisement

Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article