शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो आज से ही नाश्ते में खाएं ये चीज, तेजी से बढ़ेगा वजन, भर जाएगा शरीर

Weight Gain Food: शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो अपनी डाइट में इस तरह से शामिल करें सोयाबीन, तेजी से बढ़ेगा वजन.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Food Gain Tips: खाने की यें चीज तेजी से बढ़ाएगी वजन.

Weigh Gain Food: वजन कम करने के लिए कई लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. खाना छोड़ने से लेकर जिम में घंटो तक पसीना भी बहाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये मेहनत वजन बढ़ाने के लिए करते हैं. बता दें कि ऐसे कई लोग होते हैं जिनके लिए वजन बढ़ाना एक बड़ी चुनौती होता है. दुबले पतले होने के कारण लोग उनका मजाक बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी वजन बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो ऐसे में सोयाबीन आपके काम आ सकती है. अपनी डाइट में सोयाबीन को शामिल करना आपके वजन को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

सोयाबीन में प्रोटीन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वेट गेन में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं वजन बढ़ाने के लिए इनका सेवन कैसे करना हैं. 

वजन बढ़ाने के लिए सोयाबीन कैसे खाएं (Weight Gain Food)

ये भी पढ़ें: रोज नहाते वक्त पानी में मिलाकर लगा लें ये चीज, अंडरआर्मस का कालापन हो जाएगा गायब, हर कोई पूछेगा क्या किया

Advertisement

सोयाबीना पाउडर

वेट गेन करने के लिए आप घर पर ही सोयाबीन से पाउडर तैयार कर सकते हैं. इस पाउडर को बनाने के लिए आधा कप मिल्क पाउडर, आधा कर बादाम, आधा कप जई का पाउडर, आधा कप क्विनोआ और 2 कप सोयाबीन पाउडर लें और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आपका घर पर बना प्रोटीन पाउडर तैयार है. आप इस पाउडर को दूध में मिक्स कर के हर रोज पिएं. ये वेट गेन में मदद कर सकता है.

Advertisement

सोयाबीन चंक्स

वेट गेन करने के लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में सोयाबीन चंक्स को भी शामिल कर सकते हैं. इसके लिए चंक्स को पानी में भिगो दें. अब इसके पानी को निचोड़ लें. एक पैन में तेल या घी गर्म करें. उसमें सोया चंक्स को डालें और ऊपर से नमक डालतक हल्का सा फ्राई करें. ये खाने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

अगर आप इनको थोड़ा चटपटा और स्पाइसी बनाना चाहते हैं तो आप पैन में तेल लें. इसमें थोड़ा सा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डालकर फ्राई करें. इसमें रेड सॉस और नमक डालकर मिलाएं. अब इसमें सोया चंक्स को मिक्स करें और ऊपर से चाट मसाला डालकर खाएं. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त