Ragi Sprouts Cheela: ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है रागी स्प्राउट्स चीला, यहां जानें रेसिपी और फायदे

Ragi Sprouts Cheela: ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर चीला सेहत के लिए ढेरों फायदों से भरा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

आप वेट लॉस डाइट फॉलो कर रहे हैं और खाने में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं जो वजन कम करने में आपकी मदद करे और सेहत के लिए भी फायदेमंद हो तो आप स्प्राउट्स और रागी का चीला ट्राई करें. ब्रेकफास्ट के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है, प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर से चीला सेहत के लिए ढेरों फायदों से भरा हैं. इस चीला में कैलोरी भी बहुत कम होती है.

वजन घटाने में मददगार है रागी और स्प्राउट्स चीला रेसिपी-

सब्जियों के साथ बनाएं हेल्दी चीला-

इस चीले में टेस्ट एड करने के लिए आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं. इसे आप ब्रेकफास्ट में तो बना ही सकते हैं, लंच या डिनर में भी इसे खाया जा सकता है. आइए इसे बनाने का तरीका जानते हैं. 

Diabetes हार्ट और किडनी जैसी बीमारियों को दूर करने में मददगार है Sweet Potato, यहां जानें अन्य फायदे

High Cholesterol Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

रागी-स्प्राउट्स चीला रेसिपी- Ragi And Sprouts Cheela Recipe:

  • रागी के आटे को एक बाउल में डालें. 
  • पानी मिलाकर इसका स्मूथ बैटर तैयार करें. इसमें अपनी पसंद की सब्जियां जैसे गाजर, शिमला मिर्च, प्याज और गोभी डाल सकते हैं.
  • अब हरी मिर्च, फ्रेंच बीन्स, हरा धनिया और स्प्राउट्स मूंग दाल डालें और मिक्स करें.
  • आपको स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च डालकर मिक्स कर लेना है.
  • अब एक नॉन-स्टिक का पैन लें और उस पर तेल डालकर ग्रीस करें.
  • एक बड़े चम्मच से बैटर डालकर फैला लें. आंच हल्का रखें.
  • दोनों ओर से सेंक लें, ब्राउन होने तक. अब चीला तैयार है.

चीला बनाने के ट्रिक्स-Here,re Cheela Recipe Tricks:

चीले को तवे पर फैलाने से पहले आप तेल के साथ तवे पर हल्का सा पानी छिड़क लें और फिर इसे कॉटन कपड़े से पोंछ लें. अब चीला फैला दें इससे चीला चिपकता नहीं है.

6 Reasons To Eat Banana: क्यों खाना चाहिए रोजाना केला, यहां जानें 6 अद्भुत लाभ

रागी के फायदे-Benefits Of Raagi:

  • रागी शरीर के लिए बेहद जरूरी अमीनो एसिड देता है.
  • यह ग्लूटेन फ्री डाइट होता है.
  • पचने में आसान होता है.
  • हड्डियों को मजबूत बनाने में रागी बेहद फायदेमंद है.

स्प्राउट्स के फायदे- Benefits Of Sprout:

  • शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है,
  • वेट लॉस करने में मदद करता है.
  • प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करता है.
  • आंखों की रोशनी बढ़ाता है.
  • दिल की सेहत का ध्यान रखता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला