Hariyali Teej 2022: केसरिया भात, घेवर, मालपुआ समेत हरियाली तीज पर बनाएं ये 5 स्पेशल स्वीट डिशेज

Hariyali Teej 2022 Special: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज व्रत 31 जुलाई को है. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hariyali Teej 2022: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं.

Hariyali Teej 2022 Recipes: सावन का महीना चल रहा है ये पूरा महीना त्योहारों से भरा है. सावन सोमवार व्रत के अलावा इस महीने हरियाली तीज व्रत भी रखा जाता है. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज व्रत 31 जुलाई को है. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं. हरियाली तीज का व्रत करवा चौथ के व्रत के जैसा ही होता है. इस व्रत में भी पानी का सेवन नहीं किया जाता इसे निर्जला रखा जाता है, और शाम को पूजा करने के बाद ही पानी पिया जाता है. इस दिन हरे रंग का खास महत्व माना जाता है. इस दिन तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. अगर आपके पास भी ज्यादा समय नहीं है तो आप इन क्विक रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं. 

हरियाली तीज पर बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान- Hariyali Teej 2022 Special Dishes:

1. मालपुआ-

मालपुआ एक स्वादिष्ट डिश है. इसे तीज पर भी बनाया जाता है. मालपुआ बनाना बेहद आसान है. मालपुआ बनाने के लिए आटा, मैदा, सौंफ, दूध, की आवश्यकता होती है. पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें.    

Hariyali Teej 2022: कब है हरियाली तीज, क्या है हरे रंग का महत्व? यहां जानें पूजा विधि और भोग रेसिपीज

Advertisement

2. केसरिया भात-

हरियाली तीज पर केसरिया भात पारंपरिक रूप से बनाया जाता है. केसरिया भात एक स्वादिष्ट और बेहद आसान रेसिपी है. इसे बनाने के लिए केसर, चीनी, लौंग और चावल की आवश्यकता होती है. पूरी रेसिपी के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

Thyroid के हैं मरीज तो इन Fruits का करें सेवन, आसपास भी नहीं फटकेगी ये बीमारियां

3. घेवर-

घेवर तीज पर बनाई जाने वाली एक और ड्रेडिशनल डिश है. इसे मैदा, दूध, चीनी, घी और मेवों के मिश्रण से बनाया जाता है. घेवर की आसानी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

Advertisement

4. मावा लड्डू -

मावे के लड्डू तीज पर बनाए जाते हैं. इन्हें बनाना बहुत आसान होता है. फ्रेश मावे, मोटे बूरे, इलायची पाउडर किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स से इसे बनाया जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Cholesterol को कम करने से लेकर Immunity को बढ़ाने तक, जानें पपीता खाने के अद्भुत फायदे

5. खीर-

भारत में कोई भी खुशी का मौका हो बिना मीठे के अधूरा है. खीर एक ऐसी रेसिपी है जिसे किसी भी बड़े छोटे त्योहार में हर घर में बनाया जाता है. तीज पर इस खीर रेसिपी को बनाने के लिए यहां क्लिक करें.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10