Baisakhi 2023 Wishes: बैसाखी पर खास शुभकामना संदेशों को भेजकर दें अपनों को बधाई, बनाएं ये खास पकवान

Baisakhi 2023 Messages: गुरूद्वारों में जाकर पूजा करते हैं और कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. साथ ही घरों पर विशेष पकवान बनाएं जाते हैं. इस खास दिन की लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बैशाखी पर अपनों को भेंजे ये खास शुभकामना संदेश.

Happy Baisakhi 2023 Wishes, Messages, Quotes, Status: बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह फसल उत्सव और सिखों के नव वर्ष के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल यह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा. बैसाखी का त्यौहार खासकर पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मनाया जाता है. इस दिन लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. गुरूद्वारों में जाकर पूजा करते हैं और कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है. इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. साथ ही घरों पर विशेष पकवान बनाएं जाते हैं. इस खास दिन की लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग एक दूसरे को बैसाखी विश करते हैं. अगर आप भी इस दिन की बधाई अपने मित्रों और देना चाहते हैं तो इन मैसेज के जरिए विश कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस दिन पर उनके लिए खास व्यंजन भी बना सकते हैं. 

Baisakhi Recipes 2023: खुशियों के इस त्योहार पर बनाएं आटे की पिन्नी और मेवे की खीर

बैशाखी 2023 की शुभकामनाएं (Happy Baisakhi 2023 Wishes in Hindi)

नई फसल की खुशहाली 
नए साल का आगाज
बैसाखी पर आप सभी को शुभकामनाएं और बधाइयां
Happy Baisakhi 

बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई
नाचो, गाओ और जश्न मनाओ
सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई
Happy Baisakhi 

चारों तरफ नई फसल की बहार है
देखो आया बैसाखी का त्योहार है
भंगड़ा, गिद्दा पाओ
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ
Happy Baisakhi 

भंगड़ा पाओ, नाचो- गाओ,
खुशियों से भरे इस दिन का जश्न मनाओ,
बनाओ पकवान, दो बड़ों को सम्मान.
बैसाखी मुबारक हो.

Advertisement

Baisakhi 2023: बैसाखी पर जरूर बनाई जाती है ये 5 डिश, समझें इनका विशेष महत्व

बैसाखी पर मेहमानों के लिए बनाएं ये खास पकवान ( Baisakhi 2023 Special Recipe)

काढ़ा प्रसाद 

काढ़ा प्रसाद प्रार्थना के दौरान चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद में से एक है. आटा, देसी घी और शक्कर को मिलाकर बनाया गया ये टेस्टी प्रसाद खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है.  बैसाखी की शाम को मीठे के लिए ये बिल्कुल बेहतर डिश है.

Advertisement

मक्के की रोटी 

इस दिन मक्के के आटे की रोटी बनाई जाती है. यह पंजाब का स्पेशल खाना है जिसे लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. सोंधी रोटी और उस पर ढ़ेर सारा मक्खन इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. 

Advertisement

साग 

हरी सब्जियों पालक और मेथी को पकाकर मसालों के साथ पकाया जाता है. इसके ऊपर से मक्खन को डालकर खाना लोगों को खासा पसंद होता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article