रात को सोने से पहले पानी में भिगोकर रख दें 2 हरी इलायची और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फिर देखें कमाल

Cardamom Water Benefits: अगर आप रात भर पानी में 2 इलायची भिगोकर रख देते हैं और सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रात को सोने से पहले पानी में भिगोकर रख दें 2 हरी इलायची और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फिर देखें कमाल
Cardamom Water Benefits: इलायची वाला पानी पीने के फायदे.

Elaichi Khane Ke Fayde: भारतीय मसालों को सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि, सेहत के लिए भी कमाल माना जाता है और इलायची उन्हीं मसालों में से एक है. इलायची को कई तरह के व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है. मीठे से लेकर नमकीन तक हर तरह के व्यंजन में इस्तेमाल होती है हरी इलायची. आपको बता दें कि ये छोटा सा मसाला शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना खाली पेट इलायची वाले पानी का सेवन करते हैं, तो कई समस्याओं से बच सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

इलायची का पानी पीने के फायदे- Elaichi Pani Ke Fayde:

1. पाचन- 

जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या रहती है उनके लिए इलायची का पानी औषधि से कम नहीं है. क्योंकि इसमें मौजूद गुण पेट को सही रखने और कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मददगार है.

ये भी पढ़ें- दूध की तरह सफेद दिखने लगेंगे पीले दांत, बस इस चीज का ऐसे करें इस्तेमाल

2. ब्लड प्रेशर-

इलायची में पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

3. मोटापा-

इलायची का पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन घटाने में मदद कर सकता है. जो लोग हेल्दी तरीके से वजन को कम करना चाहते हैं वो इसका सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

4. इम्यूनिटी-

इलायची में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

कैसे बनाएं इलायची का पानी- (How To Make Cardamom Water)

इलायची का पानी बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक गिलास पानी में 2 इलायची को रात भर के लिए भीगो कर रख दें. फिर अगली सुबह खाली पेट इसे पीएं. आप इलायची पाउडर को गुनगुने पानी में भी डालकर पी सकते हैं.

Advertisement

लू लगने के लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय | Lu Lag Jaye to Kya Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloud Burst Disaster: नदियों के बीच आलीशान मकानों का अंधाधुंध निर्माण, सरकार का एक्शन