आप भी गर्मियों में मजे से खाते हैं तरबूज तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, बिगड़ सकती है सेहत

Tarbooj Khane Ke Nuksan: गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये शरीर को फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों के लिए इसका सेवन फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तरबूज खाने के नुकसान.

Disadvantage of Watermelon: गर्मियों के मौसम में हम ऐसी चीजों को खाना पसंद करते हैं जो हमें इस मौसम में गर्मी से बचाकर रखे और फ्रेश फील कराएं. ऐसे में फलों का सेवन भी इस मौसम में जमकर किया जाता है. बाजार में आपको तरबूज, खरबूज, आम जैसे कई फल देखने को मिलते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्वादिष्ट भी खूब होते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये सेहत के लिए फायदेमंद है. लेकिन कुछ फलों का सेवन कुछ लोगों के लिए फायदेमंद होने की जगह नुकसानदायक बना सकता है. हम बात कर रहे हैं तरबूज की. तरबूज खाने से शरीर को फाइबर, विटामिन सी जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को इसका सेवन फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. जी हां, तरबूज स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी है, लेकिन कुछ लोगों को तरबूज खाने से परहेज करना चाहिए. आइए जानते हैं किन लोगों को तरबूज नहीं खाना चाहिए?

तरबूज खाने के नुकसान (Tarbooj Khane ke nuksan)

वजन कम करने के लिए आप भी पीते हैं नींबू-शहद वाला पानी, तो आज से ही छोड़ दें, इन 3 लोगों को होता है ज्यादा नुकसान

लिवर में सूजन 

तरबूज का सेवन करने से लिवर में सूजन की समस्या हो सकती है. खासतौर पर अगर आप एल्कोहल का सेवन ज्यादा करते हैं तो ऐसे में लिवर कमजोर हो जाता है. ऐसे में तरबूज का ज्यादा सेवन लिवर की समस्या को बढ़ा सकता है. इसके साथ ही तरबूज में लाइकोपीन की उच्च मात्रा होती है, जो लिवर की परेशानी को बढ़ा सकती है.

Advertisement

एलर्जी 

कई लोगों को तरबूज खाने से एलर्जी की समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर आप तरबूज खाते हैं तो स्किन पर पित्ती, सूजन और सांस लेने में परेशानी हो सकती है. 

Advertisement

ब्लड शुगर 

तरबूज में नेचुरल शुगर पाया जाता है और हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है. ऐसे में अगर डायबिटीज पेशेंट हैं तो इसका सेवन सीमित मात्रा में करे.  

Advertisement

डाइजेशन

पाचन के लिए तरबूज काफी अच्छा होता है, इससे कब्ज की परेशानी से आराम पाया जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि तरबूज में लाइकोपीन होता है, जिसका हर दिन या फिर अधिक मात्रा में सेवन करने से मतली, दस्त, सीने में जलन और सूजन जैसी परेशानी हो सकती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?