दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मंगलवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ. दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर जैसे क्षेत्रों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई. IMD के अनुसार, 3 अगस्त तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी.