Fish Chop Recipe: एक ही तरह का चॉप खाकर हो गए हैं तो बोर तो एक बार जरूर ट्राई करें फिश चॉप, उंगलियां चाटते रह जाएंगे...

Fish Chop Recipe: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वाद से भरपूर फिश चॉप. फिश को सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. फिश में पाए जाने वाले गुण शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Fish Chop Recipe: फिश को सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.

Fish Chop Recipe in Hindi: चॉप खाने के शौकीन हैं लेकिन एक ही तरह का चॉप खाकर बोर हो गए हैं और कुछ न्यू ट्राई करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वाद से भरपूर फिश चॉप. फिश को सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. फिश में पाए जाने वाले गुण शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. आपने इससे पहले फिश से बनी कई तरह की रेसिपीज को ट्राई किया होगा. लेकिन क्या कभी फिश चॉप डिश को ट्राई किया है. अगर नहीं, तो एक बार जरूर करें. अगर आपने इसे एक बार ट्राई कर लिया तो यकीन माने आपकी फैमिली इसे आपसे बार-बार बनाने को कहेगी. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.  

घर पर कैसे बनाएं फिश चॉप रेसिपी- Fish Chop Recipe At Home:

सामग्री-

  • 3 पीस फिश
  • 1 प्याज
  • 1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 1/2 कप मैदा
  • 1 अंडा
  • सरसों का तेल जरूरत अनुसार
  • 2 हरी मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 टी स्पून अमचूर पाउडर
  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन पेस्ट
  • 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर

Ivy Gourd For Diabetes: इस हरी सब्जी से कंट्रोल कर सकते हैं ब्लड शुगर लेवल, यहां जानें कैसे करें डाइट में शामिल 

अंडरआर्म्स का कालापन 1 हफ्ते में हो जाएगा गायब, आपके किचन में रखी इस चीज को कर लें इस्तेमाल

Advertisement

विधि-

एक बाउल में फिश के पीस लेकर कीमा बना लें.

पैन तेल गरम कर प्याज डालें और हल्का भूनें.

फिर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर मिला लें.

इसके बाद हरी मिर्च और सारे मसाले डालकर मिला लें.

अब फिश का कीमा डालें और अच्छे से मिक्स करें.

नमक गरम मसाला डालकर मिला लें.

मिश्रण से छोटा भाग निकालें रोल करें और मैदा में कोट करें.

अंडे में कोट करने के बाद ब्रेड क्रम्ब्स में कोट करें.

गोल्डन ब्राउन होने तक तेल में फ्राई करें.

एक प्लेट में निकालें और सर्व करें.

यहां देखें वीडियो

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?