प्रेमानंद महाराज ने बताया एक दिन में कितना भोजन करना चाहिए, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

शरीर के लिए भोजन का सेवन करना जरूरी होता है लेकिन क्या आपको पता है कि एक दिन में कितना भोजन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. प्रेमानंद महाराज ने बताया एक दिन में कितना और कैसा भोजन करना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 3 mins

खाना हमारे शरीर को एनर्जी देता है. ये हमको हेल्दी बनाए रखता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए सही मात्रा में भोजन करना जरूरी होता है. अगर आप इसका सेवन सही मात्रा में नही करते हैं तो आपको इसके फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो में बताया है कि एक दिन में कितना भोजन करना चाहिए. जो आपको हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.

वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. जिसमें वो लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताते रहते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने बताया कि एक दिन में कितना भोजन करना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कब्ज दूर करने के रामबाण उपचार, सुबह उठते ही साफ हो जाएगा पेट, निकल जाएगी सारी गंदगी

कैसे और कितनी मात्रा में भोजन करना चाहिए

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हमें हेल्दी रहने के लिए अपने भोजन को हल्का रखना चाहिए. कम मात्रा में खाने का सेवन करने से आध्यात्मि शक्ति बढ़ती है. 

कितनी रोटी खानी चाहिए

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि एक व्यक्ति को 24 घंटे में सिर्फ 2 से 4 रोटी का सेवन करना चाहिए. अगर आप इसके साथ चावल खा रहे हैं तो आपको रोटी की मात्रा को कम कर देना चाहिए.

हल्का खाना

महाराज के अनुसार शरीर को हल्का रखना चाहिए. खाने की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा न करने पर आने वाले समय में वजन बढ़ेगा और आप खुद को वजन नहीं उठा पाएंगे.

Advertisement

सात्विक खाना

आप क्या खाते हैं और कितना खाते हैं इसकी एक सीमित मात्रा रखनी चाहिए. अक्सर लोग पसंदीदा खाना ज्यादा मात्रा में खाते हैं. इसके अलावा चटपटे खाने का सेवन करने से बचना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए.

खाने का हिस्सा

महाराज के अनुसार पेट में एक हिस्सा खाना, एक हिस्से में पानी और लगभग आधे हिस्से में वायु रहनी चाहिए. ऐसा करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है.

Advertisement

भूख से कम खाना

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि आपको हमेशा अपनी भूख से कम ही खाने का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से अपच, पेट फूलना और पेट में एसिड बनने जैसी समस्याओं से आप बच सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव में कौन ज्यादा दमदार, देखें हरियाणा का अखाड़ा शाम 7 बजे