क्या आपको पता है गाजर को संस्कृत में क्या कहते हैं? नाम इतना कठिन की बोल भी नहीं पाएंगे आप!

Gajar Sanskrit Name: पोषक तत्वों से भरपूर इस गाजर से बना अचार, सब्जी भी खूब पसंद की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी इस पसंदीदा गाजर को संस्कृत में क्या कहते हैं. यकीन मानिए इसका संस्कृत में नाम जाकर आप हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजर को संस्कृत में क्या कहते हैं.

Gajar Sanskrit Name: सर्दियों के मौसम में आने वाली सब्जियों में एक है गाजर. गाजर अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए तो जानी ही जाती है. इसके साथ ही गाजर से बने हलवे का सेवन हर कोई मजे से करता है. सर्दियों में गर्मा-गर्म गाजर का हलवा खाने में किसे पसंद नहीं होता है. ठंड में लोग मजे से इसके हलवे को खाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर इस गाजर से बना अचार, सब्जी भी खूब पसंद की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी इस पसंदीदा गाजर को संस्कृत में क्या कहते हैं. यकीन मानिए इसका संस्कृत में नाम जाकर आप हैरान हो जाएंगे.

इन 5 समस्याओं को खत्म करने में मददगार हैं 2 हरी इलायची का सेवन, ये लोग डाइट में जरूर करें शामिल

बता दें कि दुनिया में भाषा और शब्दों का एक अलग ही महत्व होता है. यहां पर हजार तरह की भाषाएं बोली जाती हैं. हर भाषा में हर चीज का वर्णन अलग तरीके से होता है. बता दें कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर सैकड़ों तरह की भाषाएं बोली जाती हैं. हर भाषा में शब्दों के नामों का महत्व भी अलग-अलग होता है. ऐसे ही एक भाषा है संस्कृत. भारत में प्राचीन समय में और कई वेदों-ग्रथों में भी इस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. एक समय ऐसा था कि देश में संस्कृत भाषा ही बोली जाती थी. लेकिन समय बदलने के साथ-साथ ही इस भाषा को बोलना लोगों के बीच कम हो गया. लेकिन आज हम आपको संस्कृत भाषा में गाजर को क्या कहते हैं ये बताएंगे. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

क्या आपको पता है कि संस्कृत में गाजर को किस नाम से जाना जाता है? बता दें कि गाजर को संस्कृत में 'गृञ्जनकम्' कहा जाता है. आप में से शायद कुछ लोग इस शब्द को बोल भी ना पाएं. लेकिन ये नाम वाकई हैरान कर देने वाला है. तो अगर आप भी अब अपने घर पर गाजर का हलवा बना रहे हैं और लोगों को खिला रहे हैं तो उनसे एक बार संस्कृत में इसका नाम जरूर पूछें.

Advertisement

Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा