पटना के बीएन कॉलेज में दो दिनों में दो छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट के मामले सामने आए हैं. पॉलिटिकल साइंस के छात्र गौरव कुमार और इकोनॉमिक्स के अभिनव रैगिंग के शिकार हुए हैं और शिकायत दर्ज कराई गई है. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी सक्रिय हुई है तथा पीरबहोर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.