राहुल गांधी ने कटिहार में मखाने की खेती का निरीक्षण किया और किसानों-मजदूरों से उनकी समस्याएं जानी. बिहार विश्व का प्रमुख मखाना उत्पादक राज्य है, जहां किसान मेहनत के बावजूद लाभ में नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मखाने की कीमत शहरों में अधिक है जबकि किसानों को नाम मात्र का दाम मिलता है.