Blood Sugar Level: डायबिटीज के मरीज हैं तो आज ही से अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

सुबह के समय आप अपने मील में हेल्दी चीजों को शामिल करें. क्योंकि खाली पेट अनहेल्दी चीजों का सेवन आपके स्वास्थय पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. खासतौर से डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डायबिटीज मरीजों के लिए खाली पेट इन चीजों का सेवन होगा फायदेमंद.

सुबह का पहला मील यानि की नाश्ता हमेशा किंग की तरह करना चाहिए, ऐसा इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि यह मील ही पूरे दिन के लिए आपके शरीर को एनर्जी देता है औऱ आपको स्वस्थ रखता है. इसलिए नाश्ता भरपेट करना चाहिए. जरूरी है कि आप इस समय अपने मील में हेल्दी चीजों को शामिल करें. क्योंकि खाली पेट अनहेल्दी चीजों का सेवन आपके स्वास्थय पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. खासतौर से डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. उनको इस तरह की चीजों का सेवन करना चाहिए जो उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा ना दे. तो आइए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीज खाली पेट किन चीजों का सेवन कर सकते हैं. 

Khajur Barfi Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर खजूर की बर्फी, खाने वाले आपसे पूछेंगे इसकी रेसिपी

खाली पेट करें इन चीजों का सेवन (Consume these things on an empty stomach)

घी और हल्दी 

हल्दी और घी का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. एक चम्मच घी में हल्दी को मिलाकर इसका सेवन करने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

दालचीनी का पानी

दालचीनी का सेवन भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. रातभर के लिए पानी में दालचीनी को भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें. 

Advertisement

जानें कब है Akshaya Tritiya 2023, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, ये रही इस दिन लगाए जाने वाले भोग की खास रेसिपी

Advertisement

भीगे हुए मेवे

रातभर के लिए मेवों को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

आंवले का जूस और एप्पल साइडर विनेगर 

50 मिलीलीटर पानी में लगभग 15 मिलीलीटर आंवले का रस और एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है. 

मेथी का पानी 

रातभर के लिए पानी में मेथी के दानों को भिगों दे और सुबह उठकर खाली पेट इस पानी का सेवन करने से बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है. आप चाहें तो मेथी के भीगे हुए बीजों का खा भी सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति
Topics mentioned in this article