अमेरिका के मिनियापोलिस के स्कूल में 27 अगस्त को हुए गोलीकांड में दो बच्चों की मौत हुई और 17 घायल हुए. 23 वर्षीय ट्रांसजेंडर रॉबिन वेस्टमैन ने तीन हथियारों से एनाउंसमेंट कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की थी. शूटर की बंदूकों पर डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो और भारत पर परमाणु बम गिराओ जैसे उग्र संदेश लिखे थे.