दिल्ली का 'करोड़पति' भल्ले वाला, BMW कार से आता है स्टॉल लगाने, दही भल्ले के यूनीक टेस्ट का हर कोई है मुरीद

Sharmaji Chaat Wale: दिल्ली के नेहरू प्लेस पर मशहूर शर्मा चाट अपने टेस्ट के लिए फेमस है. शर्माजी ने इसी जगह पर दही भल्ले बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nehru Place Famous Crorepati Dahi Bhalle Wala : शर्माजी चाट वाले के नाम से मशहूर है ये करोड़पति चाटवाला

आज के इंडिया में फ़ूड बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. लोग हर मौसम में टेस्टी खाना कभी नहीं छोड़ते हैं. टेस्ट के मामले में लोग कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं. यही वजह है कि फूड बिजनेस को हमेशा फायदे का बिजनेस माना जाता है. कई लोग फूड बिजनेस करके करोड़ों कमा रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली में शर्माजी का चाट भी बड़ा फेमस है. नेहरू प्लेस के शर्मा जी चाट वाले कई सालों से अपनी दुकान लगा रहे हैं.

5 आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर आँखों की रोशनी बढ़ाएं, चश्मा हटाएं साथ ही साथ सिर दर्द और थकान दूर करें | Improve Eyesight

BMW कार से दुकान लगाने आते हैं

शर्मा जी चाट भंडार अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अपने खास टेस्ट की वजह से उन्होंने फूड लवर्स का दिल जीत लिया. वो अब तक इतने दही भल्ले बेच चुके हैं कि, वो करोड़पति बन गए हैं. लोग उन्हें करोड़पति भल्ले वाले के नाम से भी बुलाते हैं. कई बार शर्मा जी अपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से दुकान लगाने भी आते हैं.

Advertisement
Advertisement

लोगों की लगती है भीड़

शर्मा जी के चाट का टेस्ट इतना जबरदस्त है कि, खाने वालों की यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है. अब लोग इन्हें करोड़पति दही भल्ले वाले के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने कोई भी दुकान रेंट पर नहीं ली है, बल्कि वो कार में दुकान का सामान लेकर आते हैं और यही छोटी सी टेबल पर फूड स्टॉल लगाते हैं. जो भी इस मार्केट में खरीदारी करने आता है, वो शर्मा जी के दही भल्ले खाए बिना नहीं जाता है.

Advertisement

यूरिक एसिड का पक्का घरेलू इलाज हो सकता है ये रामबाण नुस्खा, रोज दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, दो हफ्ते में भूल जाएंगे हड्डियों के सारे दर्द

Advertisement

घर से होती है तैयारी

शर्माजी नेहरू प्लेस में एक टेबल पर ही अपनी दुकान लगाते हैं. इसके पहले वो दही भल्ले घर से ही बनाकर लाते हैं और कई डिब्बों में फेंटी हुई दही लाते हैं. शर्मा जी इन भल्लों के बीच में दही डालकर इसमें बर्फ भर देते हैं. इसके बाद जब दही भल्ले खाने आता है, तो वो इन भल्लों को प्लेट में दही और अपनी ख़ास तैयार मसालों से सजाकर सर्व करते हैं.

दो रुपए प्लेट से शुरू की दुकान

मुकेश कुमार शर्मा ये फूड स्टॉल 1989 से संचालित कर रहे हैं, वो कहते हैं टेस्ट का सारा खेल उनके मसालों का है, जो वो खुद अपने हाथों से तैयार करते हैं. शुरुआत में वो दही भल्ले 2 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से बेचते थे, जो आज 40 रुपए प्लेट मिलता है.

प्राइवेट पार्ट की सफाई में लड़कियां करती हैं ये गलतियां, डॉ से जानें सही तरीका...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article