रोजाना दही खाने के क्या फायदे हैं?

Curd Health Benefits: दही पेट से लेकर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं रोजाना एक कटोरी दही का सेवन शरीर को और क्या लाभ पहुंचा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दही खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है? | Is it good to eat curd every day?

Curd Health Benefits: दही थाली का एक अहम हिस्सा है, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए जाना जाता है. चाहे गर्मियों की दोपहर हो या सर्दियों की शाम, दही का सेवन हर मौसम में फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, विटामिन बी12, और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व बॉडी को कई तरह के फायदे पहुंचाने में मददगार हैं. इसका सेवन पेट से लेकर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं रोजाना एक कटोरी दही का सेवन शरीर को और क्या लाभ पहुंचा सकता है. 

Dahi Khane Ke Fayde Bataiye | Dahi Kyu Khana Chahiye | Dahi Khane Se Kya Fayda Hota Hai

दही खाने के फायदे

पाचन: दही में मौजूद प्रोबायोटिक बैक्टीरिया गट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हैं. पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, गैस, अपच से छुटकारा पाना चाहते हैं? रोजाना एक कटोरी दही का सेवन जरूर करें. इससे पेट साफ रहेगा और मूड फ्रेश रहेगा. 

हड्डियां: दही कैल्शियम और फॉस्फोरस का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. कमजोर हड्डियों की समस्या से राहत पाने के लिए दही का सेवन जरूर करें. यह न केवल हड्डियों में मजबूत बनाएगा, बल्कि ऑस्टियोपोरोसिस जैसे समस्याओं से भी राहत दिलाने में मदद करेगा. 

इसे भी पढ़ें: क्‍यों बार-बार फूलती है सांस, जानें किस चीज की कमी होने पर सांस फूलने लगती है, बचाव के उपा

इम्यूनिटी: दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स और अन्य पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है और बार-बार सर्दी-जुकाम, गले में खराश जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 

वजन: दही में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा होता है, जो भूख को नियंत्रित रखने में मदद करता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक हेल्दी स्नैक की तरह काम कर सकता है, लेकिन ध्यान रखें इसे बिना चीनी मिलाए ही खाएं.

Advertisement

दही खाने का सही समय?

दिन के समय दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसलिए अगर आप दिन के समय दही खाते हैं तो इसके लाभ और बढ़ जाते हैं.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Jogeshwari में रिहायशी इमारत में लगी आग, आसमान में उठती लपटें | Fire Breaking