कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए क्या खाएं?

Bad Cholesterol: खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन फूड्स के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bad Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम करें.

आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से अधिकतर लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं. अगर आप भी अपने शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करना चाहते हैं, तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं. जी हां डाइट और लाइफस्टाइ में बदलाव करके आप कई समस्याओं से बच सकते हैं. आपको बता दें कि हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है.  गलत खानपान, जंक फूड, स्ट्रेस और एक्सरसाइज की कमी के कारण शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) बढ़ने लगता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. तो चलिए जानते हैं खराब कोलेस्ट्ऱॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए क्या खाएं.

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए क्या खाएं- (Bad Cholesterol Ko Kam Karne Ke Liye Kya Khaye)

1. एवोकाडो-

एवोकाडो में फाइबर और हेल्दी फैट्स पाया जाता है, जो कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार हैं. इसे आप सलाद, ब्रेड आदि के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 7 दिन तक रोजाना केसर का पानी पीने से क्या होता है? 

2. बैंगन-

बैंगन में फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी काफी कम पाई जाती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मददगार है. इसे आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. बैंगन की सब्जी बना सकते हैं इसके पकौड़े बना सकते हैं. 

3. मखाना-

मखाने में मैग्नीशियम, सैचुरेटेड फैट और सोडियम पाया जाता है. इसका रोजाना सेवन कर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. इसे रोस्ट करके खा सकते हैं, खीर बना सकते हैं.

4. बींस-

बीन्स जैसे राजमा, मटर और सेम में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है. 

5. फिश-

अगर आप नॉन-वेज खाते हैं तो फिश को डाइट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि फिश में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: ग्रामीण वोट हो या शहरी NDA ने मारी बाजी | Bihar Exit Poll