सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें किचन में मौजूद ये छोटा सा मसाला, इन समस्याओं के लिए है काल

Cardamom Water Benefits: अगर आप भी शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो पानी में उबालकर पी लें हरी इलायची. इलायची को न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि शरीर को सेहतमंद रखने के लिए भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cardamom Water Benefits: इलायची का पानी पीने के फायदे.

Cardamom Water Benefits In Hindi: हरी इलायची किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह के व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है. मीठे से लेकर नमकीन तक हर तरह के व्यंजन में इस्तेमाल होती है हरी इलायची. लेकिन ये सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं सेहत में भी कमाल मानी जाती है. आपको बता दें कि हरी इलायची में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट इलायची को पानी में उबालकर पीते हैं तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

कैसे बनाएं इलायची का पानी-(How To Make Cardamom Water)

इस पानी को बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 इलायची लें. इसे एक गिलास पानी में अच्छे से खौला लें. जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर चाय की तरह पी लें.

हरी इलायची को पानी में उबालकर पीने के फायदे- (Ilaichi Pani Pine Ke Fayde)

1. मूड स्विंग-

हरी इलायची को पानी में उबलाकर पीने से मूंड स्विंग को ठीक करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें मौजूद गुण मूड को बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बरसात में आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल 

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. पाचन-

जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन काफी अच्छा माना जाता है.

Advertisement

3. ब्लड प्रेशर-

इलायची में पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो खाली पेट इलायची के पानी का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

4. खांसी-

इलायची में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. सुबह खाली पेट इलायची के पानी के सेवन से सर्दी-खांसी की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Heart Attack in Children: बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, पर क्यों, डॉक्टर से जानें इसके कारण

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: Kolkata में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक महिला सहित 5 लोग हिरासत में