जापान से भारत में रफ्तार का सौदागर आने वाला है. एक ऐसी बुलेट ट्रेन जो एक घंटे में 320 किलोमीटर भागती है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर हैं, वहां E10 शिंकानसेन बुलेट ट्रेन उनके एजेंडे में शामिल है. भारत की शुरू में योजना थी कि E5 शिंकानसेन सीरिज की ट्रेन खरीदी जाए लेकिन अब देरी के बाद E10 लेने की तैयारी.