बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण मामले में RJD ने सुप्रीम कोर्ट में BLO के सहयोग नहीं करने का दावा किया. बिहार SIR मामले में RJD ने बीएलओ द्वारा दायर आपत्तियों पर सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की. RJD का दावा है कि BLO ने BLA के साथ सहयोग नहीं किया और RJD द्वारा एकत्र दावों की पावती देने से इनकार कर दिया.