हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बारिश के कारण शेर-ए-पंजाब होटल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. होटल की बिल्डिंग में केवल मेन गेट की दीवार और मेन्यू बचा, बाद बाकी सब कुछ सैलाब में बह गया है. यह होटल मनाली से दस किलोमीटर दूर बांग कस्बे में व्यास नदी के तट पर स्थित था. देखें तस्वीरें-वीडियो.