बॉयफ्रेंड करता था रेस्टोरेंट में ये हरकत, महिला ने बिल चुकाने से किया इनकार, लोग बोले - ब्रेकअप कर लो

रेडिट पोस्ट में, महिला ने खुलासा किया कि कैसे उसका प्रेमी उसे सपोर्ट नहीं करता था और उसे खाने से पहले तस्वीरें नहीं लेने देता था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एक महिला ने अपने प्रेमी का डिनर बिल देने से इनकार कर दिया.

हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है जो खाने की तस्वीरें लेना पसंद करता है, खासकर अगर थाली में कुछ लजीज दिख रहा हो, लेकिन क्या होगा अगर डिश के टेबल पर आने के कुछ देर बाद कोई व्यक्ति जानबूझकर प्रेजेंटेशन को खराब कर दे? कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ, जिसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद नए रेस्तरां में जाना और तस्वीरें क्लिक करना पसंद है. उसके बिहेवियर से नाराज होकर महिला ने अपने बॉयफ्रेंड का बिल चुकाने से मना कर दिया. पूरी घटना को रेडिट पर शेयर करते हुए महिला ने पूछा कि उसका फैसला सही था या नहीं.

प्याज को काटने के बाद ठंडे पानी में क्यों भिगोया जाता है, क्या आप जानते हैं वजह? ये है असली कारण

"मेरे पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर मैं मेरे शहर में लोकल रेस्टोरेंट में जाकर खाने की फोटो और शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हूं. जब मैं बाहर जाती हूं तो खोने को पूरे फोटोशूट में बदल देती हूं, महिला बताती है कि वह अपनी खाने की शौकीन लड़कियों के साथ ऐसा करना पसंद करती है क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड "इससे नफरत करता है यानि उनके इस फोटो प्रेम को पसंद नहीं करता" उन्होंने आगे कहा कि कैसे उसका बॉयफ्रेंड कोई भी तस्वीर लेने से पहले प्लेट को कांटे से गड़बड़ कर देता है. उन्होंने कहा, "जब मैं अपने खुद के खाने की तस्वीरें लेती हूं तो वह अपनी आंखें घुमा लेता है, इसलिए जब हम साथ में बाहर गए तो मैंने उसे परेशान करना बंद कर दिया."

जैसा कि हाल ही में कुछ मेडिकल बिलों के कारण पैसे की तंगी हो गई है, महिला का कहना है कि वह अपने खाने के शौकीन दोस्तों के साथ खाने के लिए बाहर नहीं जा पा रही है और अपने प्रेमी के साथ बार-बार डेट करना ही एकमात्र मौका है जब उसे बाहर खाने का मौका मिलता है. महिला अपने प्रेमी के साथ बैठी और इस बारे में बातचीत की कि उसे कैसे चीजों का आनंद लेने देना चाहिए और वे आम सहमति पर भी पहुंचे. "मैंने उससे कहा कि जब हम बाहर जाएंगे तो मैं अपने खोने की तस्वीरें लूंगी और क्या वह कृपया इसके बारे में असहज होना बंद कर सकता है?" मैंने उससे कहा कि मैं इसकी सराहना करूंगा अगर वह मेरे लिए ऐपेटाइजर की एक तस्वीर लेने के लिए 30 सेकंड का समय दे सकता है + रात में उसके खाने का बिल पे कर रही थी"

Advertisement

घर में गरम मसाला खत्म हो जाए तो खाने को टेस्टी बनाने के लिए ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन

Advertisement

उनकी एक डिनर डेट थी जब प्रेमिका को बिल चुकाना था, लेकिन जब वह उसके खाने की तस्वीर लेने गई, तो उसने उसे से खराब कर दिया. अपनी प्रेमिका के पास्ता को भी हिलाया ताकि उसकी खाने की तस्वीर भी खराब हो सकें. उसके व्यवहार से निराश, महिला ने शेयर किया कि उसने "खोने के अंत में अपना आधा बिल चुकाने से इनकार कर दिया."

Advertisement
AITA for refusing to pay for my boyfriend's food after he ruined my food photos?
by u/CapitalMess100 in AmItheAsshole
Advertisement

लोगों ने महिला को अपना सपोर्ट दिया है, उनसे अपने प्रेमी को छोड़ने का आग्रह किया है क्योंकि वह उसके शौक को कोई सम्मान देता.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article