शौक से खाते हैं पनीर तो जान लें इसे खाने का सही समय, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Best Time To Eat Paneer: पनीर दूध से बना होता है इसलिए इसे प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. पनीर को सुबह खाली पेट खाने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Time To Eat Paneer: किस समय खाना चाहिए पनीर.

Best Time To Eat Paneer In Hindi: पनीर ज्यादातर लोगों का पसंदीदा व्यंजन है. किसी भी शादी पार्टी में पनीर से बने व्यंजन सबसे ऊपर आपको मिलेंगे. इससे बनी डिशेज बच्चे से लेकर बड़े तक खाना पसंद करते हैं. लेकिन पनीर सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि, स्वास्थ्य के लिए भी काफी गुणकारी माना जाता है. पनीर में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, जिंक, आयरन, सेलेनियम, जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पनीर खाने का भी एक समय है. अगर सही समय पर इसका सेवन किया जाए तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

किस समय खाना चाहिए पनीर-  (What Is The Right Time To Eat Paneer)

अगर आप कच्चा पनीर खा रहे हैं तो इसे सुबह के समय खाना सबसे अच्छा हो सकता है. क्योंकि ये प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स है इसलिए आप इसे नाश्ते में शामिल कर सकते हैं.

पनीर खाने के फायदे- (Paneer Khane Ke Fayde)

1. हड्डियों-

पनीर में ढेर सारा कैल्शियम होता है, जो आपके दांत और हड्डियों को मजबूत बनाने का काम कर सकता है. महिलाओं में मेनोपॉज के बाद कैल्शियम की कमी बहुत आम समस्या है. इसलिए उन्हें इस समस्या से बचने के लिए पनीर को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों को जरूर करना चाहिए इस हरे फल का सेवन, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां

Advertisement

2. डायबिटीज-

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है पनीर का सेवन. क्योंकि इसमें ऐसे कई मिनरल्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर इंसुलिन को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

3. दिल-

पनीर में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. रोजाना सुबह खाली पेच पनीर खाने से हार्ट के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

4. इम्यूनिटी-

सुबह खाली पेट पनीर के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार है.

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence के आरोपीयों के घर Bulldozer Action पर SC ने अधिकारीयों से पूछे बड़े सवाल |Faheem Khan