1 महीने तक रोजाना खाली पेट कर लीजिए गाजर और चुकंदर के जूस का सेवन फिर देखिए कमाल

Gajar Chukandar Juice Benefits: सर्दियों के मौसम में आने वाला गाजर और चुकंदर के जूस का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह आपकी स्किन को बेहतर बनाने से लेकर गट हेल्थ को भी बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं इस जूस का लगातार कई दिनों तक सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gajar Chukandar Juice Benefits: पोषक तत्वों की खजान है ये जूस.

Gajar Chukandar Juice Benefits: सर्दियों के मौसम में आने वाली हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आज हम इस मौसम में आने वाली दो सब्जियों गाजर और चुकंदर का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में बात करेंगे. वैसे तो आज के समय में हर फल और सब्जियां आपको हर सीजन में मिल जाती हैं. लेकिन इनका मौसम सर्दियों में ही होता है. ऐसे में इनका सेवन आपके लिए कई तरह से लाभदायी हो सकता है. गाजर में पाए जाने वाले पोषक तत्व कई तरीकों से सेहत को फायदा पहुंचाते हैं वही चुंकदर भी ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायी बनाता है. 

गाजर और चुकंदर का जूस कई लोग रोजाना पीते हैं. यह ढेर सारे पोषक तत्वों के सप्लीमेंट के रूप में काम करता है. चुकंदर की बात करें तो यह शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है. वहीं गाजर शरीर के कई अंगो जैसे आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं गाजर और चुकंदर का जूस पीने के फायदे-

30 दिनों तक लगातार गाजर-चुकंदर का जूस पीने के फायदे 

रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, फायदे जान चौंक जाएंगे आप

Advertisement

हेल्दी स्किन

गाजर और चुंकदर के जूस का लगातार सेवन करने का असर आपकी स्किन पर साफ नजर आएगा. इसके जूस में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन पिगमेंटेशन और डिस्कलेशन से बचाने में मदद करते हैं. विटामिन सी और आयरन से भरपूर इस जूस का सेवन आपके चेहरे को एक अलग लालिमा देने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है.

Advertisement

हेल्दी हार्ट 

गाजर और चुकंदर के जूस में ऐसे हेल्दी कंपाउंड पाए जाते हैं जो हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं. इसमें फाइबर और बीटाइन पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है और हार्ट को हेल्दी बनाता है.

Advertisement

गट हेल्थ 

चुकंदर और गाजर का जूस फाइबर से भरपूर होता है जो गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. यह पाचन को बेहतर बनाने में भी फायदेमंद होता है.

Advertisement

ब्लड प्रेशर

चुकंदर में नाइट्रिक ऑक्साइड पाया जाता है, जो कि एक वेसल डायलेटर का काम करता है. ये ब्लड वेसल को रिलैक्स करता है और ब्लड फ्लो में सुधार लाता है. इस तरह ये जूस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

चुकंदर और गाजर जूस पीने के फायदे

चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पोटैशियम, जिंक, आयरन, फॉलिक एसिड, मैंगनीज और विटामिन सी पाया जाता है जो कि ब्लड को साफ करता है. वहीं विटामिन ए से भरपूर गाजर, मुहांसे और झुर्रियों को दूर करता है और आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए इनका जूस भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.

कैसे बनाएं गाजर और चुकंदर का जूस

गाजर और चुकंदर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले दोनों चीजों को छील कर साफ कर लें. फिर इन्हें छोटे टुकड़ों में काट कर ब्लेंडर में डालें और पीसें. इसमें आधा कप पानी डालें. स्मूथ जूस तैयार होने तक ब्लेंड करें. आपका जूस बनकर तैयार है. बता दें कि इसके स्वाद को बेहतर बनाने के लिए आप इसमें नींबू का जूस डालकर और काला नमक भी डालकर मिला सकते हैं. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया