रातभर भीगी मूंगफली खाने के फायदे और नुकसान

Soaked Peanuts Benefits And Side Effects: रातभर भीगी मूंगफली शरीर के लिए फायदेमंद है. लेकिन, कुछ लोगों के लिए मूंगफली नुकसान कर सकती है. आइए यहां जानिए किन लोगों को मूंगफली खानी चाहिए और कौन से लोग इससे परहेज करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Soaked Peanuts Benefits And Side Effects: भीगी मूंगफली खाने के फायदे और नुकसान.

Bheegi Mungphali Khane Ke Fayde Nuksan: जब भी कुछ हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर खाना हो तो मूंगफली सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. मूंगफली भारत में सबसे सस्ती और लोकप्रिय ड्राई फ्रूट मानी जाती है. इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आमतौर पर लोग इसे भुनी हुई या नमकीन के रूप में खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रातभर पानी में भिगोकर मूंगफली खाने से इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं? भीगी मूंगफली पचने में आसान होती है और शरीर को कई तरह के पोषण देती है. हालांकि, हर चीज की तरह इसके भी कुछ फायदे और नुकसान होते हैं. आइए जानते हैं भीगी मूंगफली खाने के फायदे और नुकसान.

भीगी मूंगफली खाने के फायदे - Benefits of Eating Soaked Peanuts | Bheegi Mungphali Khane Ke Fayde

1. प्रोटीन का पावरहाउस

भीगी हुई मूंगफली प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है. इसे सुबह खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और लंबे समय तक पेट भरा रहता है. यह मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाने और शरीर के विकास के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें - जामुन खाने के फायदे और नुकसान, सेवन करने का सही तरीका

2. पचने में आसान

भिगोने के बाद मूंगफली की बाहरी परत नरम हो जाती है, जिससे यह आसानी से पच जाती है. जिन्हें गैस या पेट फूलने की समस्या होती है, उनके लिए भुनी मूंगफली की बजाय भीगी मूंगफली बेहतर विकल्प है.

3. दिल को रखे हेल्दी

भीगी मूंगफली में हेल्दी फैट (मोनोअनसैचुरेटेड फैट) और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम कर सकता है.

4. ब्रेन के लिए फायदेमंद

मूंगफली में विटामिन B3 और नायसिन पाया जाता है, जो दिमाग की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है. नियमित रूप से भीगी मूंगफली खाने से मेमोरी शार्प होती है और स्ट्रेस कम करने में भी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें - यूरिक एसिड बढ़ गया है, तो पिएं इस खुशबूदार चीज का पानी, निचुड़कर नस-नस से बाहर निकल जाएगी गंदगी

Advertisement

5. हड्डियों को मजबूत बनाए

भीगी मूंगफली में मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है. जो लोग कमजोर हड्डियों से परेशान हैं वे भीगी मूंगफली खा सकते हैं.

6. डायबिटीज वालों के लिए मददगार

भुनी या तली मूंगफली की तुलना में भीगी मूंगफली ब्लड शुगर को कम स्पाइक करती है. इसमें मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने में सहायक हैं.

Advertisement

भीगी मूंगफली खाने के नुकसान (Disadvantages of Eating Soaked Peanuts | Bheegi Mungphali Khane Ke Nuksan

एलर्जी का खतरा: कुछ लोगों को मूंगफली से एलर्जी होती है। ऐसे लोगों में खुजली, स्किन पर लाल दाने, सूजन या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है.

पेट की समस्या: अगर मूंगफली ज्यादा खा ली जाए तो गैस, एसिडिटी या पेट दर्द हो सकता है. खासकर जिनका पाचन कमजोर है, उन्हें इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.

Advertisement

वजन बढ़ा सकती है: मूंगफली में कैलोरी और फैट ज्यादा होता है. अगर आप इसे बहुत ज्यादा मात्रा में खाते हैं तो वजन बढ़ने का खतरा रहता है.

किडनी स्टोन वालों को सावधानी: मूंगफली में ऑक्सलेट्स पाए जाते हैं, जो ज्यादा मात्रा में लेने पर किडनी स्टोन की समस्या बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए चुकंदर, जानिए नुकसान

सेवन करने का सही तरीका (Right Way To Consume)

  • 8-10 मूंगफली के दाने रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं.
  • इसे स्मूदी, सलाद या स्प्राउट्स के साथ भी खा सकते हैं.
  • ज्यादा खाने से बचें, क्योंकि यह भारी हो सकती है.

How to Manage Mental Health: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Parenting तक हर जरूरी बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu: तवी नदी के ब्रिज का हिस्सा टूटा, गड्ढे में फंसी कई गाड़ियां, दिखा डरावना मंजर | Tavi River