कॉफी पीने के फायदे और नुकसान | Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan

Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan: कॉफी भी सही मात्रा में फायदेमंद है और ज्यादा सेवन करने पर नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉफी पीने के फायदे और नुकसान | Coffee Benefits | Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan

Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan: कॉफी (Coffee) दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ड्रिंक में से एक है. सुबह उठते ही या काम के बीच ब्रेक में कॉफी पीने से काफी तरोताजा महसूस होता है. इसमें मौजूद कैफीन दिमाग और शरीर दोनों को एक्टिव रखता है. लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं, वैसे ही कॉफी भी सही मात्रा में फायदेमंद है और ज्यादा सेवन करने पर नुकसानदायक भी साबित हो सकती है. चलिए आज आपको इससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे बताते हैं.

कॉफी पीने के फायदे और नुकसान | Coffee Benefits | Coffee Pine ke Fayde aur Nuksan

1. एनर्जी और एकाग्रता बढ़ाती है : कॉफी में मौजूद कैफीन दिमाग को उत्तेजित करता है, जिससे थकान कम होती है और एकाग्रता (concentration) बढ़ती है.

Also Read: मखाना खाने के फायदे और नुकसान | Makhana Khane Ke Fayde aur Nuksan

2. याददाश्त और दिमागी सेहत : कुछ स्टडी के मुताबिक, नियमित और सीमित मात्रा में कॉफी पीने से ब्रेन की एफिशिएंसी बेहतर होती है और अल्जाइमर व पार्किंसंस जैसी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.

3. वजन कंट्रोल करने में मददगार : कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे कैलोरी बर्न करने की क्षमता बढ़ती है और वजन घटाने में मदद मिल सकती है.

Also Read: चिया सीड्स के फायदे, सेवन का तरीका और नुकसान- Chia Seeds in Hindi

4. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर : कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

5. एजिंग में देरी करती है: कॉफी एंटी-एजिंग की तरह काम कर सकती है और कोशिकाओं की वृद्धि और डीएनए की मरम्मत में मदद करके लंबे समय तक जवां दिखने और स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकती है.

Also Read: अंजीर खाने के फायदे और नुकसान | Anjeer Khane Ke Fayde aur Nuksan

कॉफी पीने के नुकसान | Coffee Side Effects​ in Hindi

1. नींद पर असर : ज्यादा कॉफी पीने से चिंता, घबराहट और नींद न आने की समस्या बढ़ सकती है.

2. दिल की धड़कन तेज होना : कभी-कभी ज्यादा कैफीन लेने से दिल की धड़कन तेज हो जाती है और घबराहट महसूस हो सकती है.

3. पेट से जुड़ी समस्या : ज्यादा मात्रा में कॉफी पीने से एसिडिटी, गैस या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. खासतौर पर खाली पेट कॉफी पीने से ये समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Advertisement

Also Read: मोरिंगा पाउडर खाने के फायदे और नुकसान | Moringa Powder Benefits and Side Effect

4. हड्डियों पर असर : लंबे समय तक कॉफी का ज्यादा सेवन करने से कैल्शियम की कमी हो सकती है, जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.

5. लत लगने का खतरा : कॉफी की आदत कई बार लत का रूप ले लेती है. इस वजह से बिना कॉफी पिए सिरदर्द या चिड़चिड़ापन होने लगता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast In Hindi: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: 'देश अपना है, उसकी जय-जयकार हो' - RSS के शताब्दी वर्ष पर बोले मोहन भागवत