Bakrid Mubarak 2023 Hindi Wishes, Messages, Quotes: बकरीद पर अपने प्रियजनों को भेजे खास संदेश, साथ में ये स्पेशल डिश

रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद-उल-अदहा यानि की बकरीद का त्योहार मनाया जाता है. इस खास दिन आप अपने दोस्तों को ये खास शुभकामना संदेश भेज कर इस दिन को उनके लिए और खास बना सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 20 mins

Eid-al-Adha Wishes 2023: इस्लाम धर्म के दूसरे सबसे बड़े त्योहारों में से एक है ईद-उल-अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. ईद-उल-अजहा का अर्थ होता है कुर्बानी वाली ईद. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईल-उल-अजहा का पर्व 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है और इस बार यह त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा. मुस्लिम समिदाय के लोगों के लिए ईद का त्योहार बहुत खास होता है. इस मौके पर लोग अपने प्रियजनों से मिलते हैं और वहीं जो लोग उनसे दूर हैं उनको बधाई संदेश भी भेजते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ मैसेज जिनकों आप अपनों को इस बकरीद में भेज सकते हैं.

Eid al-Adha 2023 date: 28 या 29 जून भारत में किस दिन मनाई जाएगी बकरीद

बकरीद 2023 मैसेज, विशेस (Eid al-Adha 2023 Wishes, Messages, Quotes)

"तारों से खिला रहे आसमां,
चाँद की तरह पाक हो आपका प्यार,
मिलता रहे यू ही अपनों का दीदार,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार."

"जिंदगी के हर पल में खुशियां हो अपार,
आपके हर दिन में आए ईद के दिन जैसी बहार.
बकरीद मुबारक!"

"खुशियों का नजराना भेजा है,
दुआओं का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें हमारा ये प्या,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार."

"आपको चांद मुबारक
चांद को चांदनी रात मुबारक
आप सभी को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक."

"अल्लाह ने अता फरमाया है,
एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है,
अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए,
ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए."

"फूलों की तरह महकते रहो,
भंवरों की तरह चहकते रहो,
लबों पर रखो अल्लाह का नाम,
जमकर मनाओं ईद का जश्न."

"चांद सी रौशन हो दुनिया तुम्हारी,
खुशियों से भरे घर की हर क्यारी,
शिकायत हो दूर सारी,
बस यही है दुआ हमारी,
बकरीद मुबारक."

इन शुभकामना संदेशों को भेजने के साथ ही आप उनके इस दिन को और खास बना सकते हैं. आप इस दिन उनके लिए खाने के लिए कुछ अच्छी सी डिश ऑर्डर कर सकते हैं या फिर खुद बनाकर भी उनके लिए भेज सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी रेसिपी जिनको आप आसानी से बनाकर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. 

नॉनवेज खाने के हैं शौकीन तो इश बार बनाएं कढ़ाही मुर्ग, खाने के बाद उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Advertisement

मोती बिरयानी 

खाने में बिरयानी हो तो आपकी भूख अपने आप बढ़ जाती है. बिरयानी एक ऐसी नॉनवेज डिश जिसे चावलों के साथ बहुत ही नज़ाकत से पकाया जाता है. इसमें खड़े मसालों, केसर का स्वाद इसके स्वाद को दो गुना ज्यादा बढ़ा देता है. ऊपर से भुनी हुई प्याज, धनिया और पुदीना इसकी रंगत को और भी बढ़ा देती है. दिखने में यह बिरयानी जितनी बेहतरीन लगती है खाने में भी इसका कोई और जोड़ नही हैं. तो अगर आप भी बिरयानी लवर हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मोती बिरयानी की रेसिपी. इस बिरयानी में चिकन बॉल्स को मसालेदार ग्रेवी में घी में भुने हुए आलुओं के साथ पकाया जाता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

आलू दम बिरयानी

कई बार  लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं ऐसे में आप एक ऐसी चीज से बिरयानी बना सकते हैं जो घरो में आसानी से मिल जाती है वह है आलू. आलू का इस्तेमाल बहुत से व्यंजनों में किया जाता है, मगर क्या आप जानते हैं कि इससे एक स्वादिष्ट बिरयानी भी बनाई जाती है, जिसे आलू दम बिरयानी के नाम से भी जाना जाता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात, राजधानी में कानून व्यवस्था का कैसे सुधरेगा हाल?
Topics mentioned in this article