पेट में बनती है बहुत ज्यादा गैस, तो रात में खाना छोड़ दें ये 7 चीजें

Gas Causing Foods: अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद अच्छी हो और पेट शांत रहे, तो रात के खाने में हल्की और जल्दी पचने वाली डाइट को प्राथमिकता दें. इन 7 चीजों से दूर रहकर आप गैस की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gas Problem: कुछ चीजें रात को पचने में समय लेती हैं.

Gas Causing Foods: आजकल गैस बनना बहुत आम समस्या हो गई है. खासकर रात को सोने से पहले पेट फूलना, डकारें आना, भारीपन लगना या छाती में जलन जैसी परेशानियां गैस की वजह से होती हैं. इसकी एक बड़ी वजह गलत खान-पान है, खासतौर पर रात का खाना. अगर आप भी पेट में गैस बनने से परेशान रहते हैं, तो रात के खाने में कुछ चीजों से दूरी बना लेना जरूरी है. आइए जानते हैं ऐसी 7 चीजों के बारे में जिन्हें रात में खाने से गैस की समस्या बढ़ सकती है.

रात में कौन सी चीजों से परहेज करें (What Things Should Be Avoided At Night?)

1. चना और राजमा

चना, राजमा जैसे दाल वाली चीजें प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, लेकिन इन्हें पचाने में शरीर को ज्यादा समय लगता है. खासकर रात में ये गैस और पेट फूलने की वजह बन सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि इन्हें दिन में खाएं, रात में नहीं.

यह भी पढ़ें: इस घरेलू नुस्खे की मदद से पतला होना हुआ आसान, आप भी एक बार जरूर करें ट्राई

Advertisement

2. प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन से भी कई लोगों को गैस की शिकायत हो जाती है, खासकर जब ये पकाए बिना या अधपके रूप में खाए जाते हैं. इनमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में गैस पैदा करते हैं. रात में इनका सेवन कम करना बेहतर रहेगा.

Advertisement

3. गोभी और पत्तागोभी

गोभी, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं, लेकिन ये गैस बनाने वाली सब्जियों में गिनी जाती हैं. अगर रात को खाई जाएं, तो पेट भारी हो सकता है और गैस बढ़ सकती है.

Advertisement

4. दूध और दूध से बनी चीजें

कुछ लोगों को लैक्टोज नामक तत्व से एलर्जी होती है, जो दूध और दूध से बनी चीजों में पाया जाता है. अगर आपको दूध पीने के बाद गैस बनती है, तो रात को दूध या पनीर, चीज जैसी चीजों से दूरी बनाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रात को भिगोकर सुबह खाली पेट पानी सहित पी जाएं ये काले बीज, फिर जो होगा आप कभी सोच भी नहीं सकते

5. तेल से तली चीजें

पकौड़े, समोसे, पूड़ी या बहुत ज्यादा तेल में बनी चीजें पचने में भारी होती हैं. रात में इनका सेवन करने से गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है.

6. ज्यादा तीखा और मसालेदार खाना

रात को ज्यादा मसालेदार खाना न सिर्फ गैस बढ़ाता है, बल्कि इससे पेट में जलन और एसिडिटी भी हो सकती है. इसलिए रात का खाना हल्का और कम मसाले वाला रखें.

7. कोल्ड ड्रिंक और सोडा

कोल्ड ड्रिंक और सोडा में कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है, जो पेट में और गैस बनाती है. रात को कोल्ड ड्रिंक पीने से पेट फूल सकता है और नींद में भी परेशानी आ सकती है.

Fatty Liver: सबसे ज्यादा किन लोगों को होती है लिवर की ये बीमारी? डॉक्टर सरीन ने क्या कहा सुनिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar