अनार के छिलके खाने से क्या होता है? फायदे जान लेंगे तो कभी नहीं फेकेंगे

Anar Ke Chilke Ke Fayde: जिन छिलकों को अक्सर आप अनार खाने के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं, वे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में फायदेमंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनार के छिलके खाने से क्या फायदा होता है | Pomegranate Peel Benefits

Anar Ke Chilke Ke Fayde: अनार न केवल एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें पाए जाने वाला आयरन, विटामिन सी और फाइबर शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं? जैसे अनार के कई फायदे हैं, वैसे ही उसके छिलके भी किसी से कम नहीं है. जी हां, जिन छिलकों को अक्सर आप अनार खाने के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं, वे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं. इन छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में फायदेमंद हैं.

Anar Ke Chilke Khane Ke Fayde | Anar Ke Chilke Khane Se Kya Hota Hai | Anar Ke Chilke Ke Kya Fayde Hain

अनार का छिलका खाने से क्या होता है?

पेट: अनार के छिलके में पाए जाने वाले गुण पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं. अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हैं, तो इन छिलकों का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

इसे भी पढ़ेंब्लड प्रेशर लो होने पर करें ये घरेलू उपाय, चक्कर, कमजोरी और थकान से मिलेगी राहत

इम्यूनिटी: अनार के छिलके एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं. नियमित रूप से इनका सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना सकता है और सर्दी-खांसी, फ्लू और अन्य संक्रमणों से बचा सकता है.

स्किन: अनार के छिलकों में विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. 

हार्ट: अनार के छिलके में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और पॉलिफेनॉल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं, जो हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम कर सकता है. 

Advertisement

Watch Video:Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast In Hindi: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India