आज क्‍या बनाऊं : ब्रेड से झटपट बनाएं 8 तरह के सैंडविच, आसान है सभी की रेसिपी

Sandwich Recipes: नाश्ते में सैंडविच तैयार हो रहा हो तो बच्‍चे खुश हो जाते हैं वहीं बड़ों को भी एक अलग टेस्‍ट मिल जाता है.सैंडविच झटपट बनकर भी तैयार हो जाते हैं. आपको जैसा भी स्वाद चाहिए उसके हिसाब से सैंडविच में मनपसंद स्टफिंग कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रेड से झटपट बनाएं 8 तरह के आसान सैंडविच

Sandwich Recipes-  सुबह का नाश्ता हो या शाम के लिए स्‍नैक्‍स, सैंडविच सबको पसंद आते हैं. सैंडविच झटपट बन जाते हैं और इन्‍हें अपने टेस्ट के अनुसार आप कई वैरायटी में बना सकते हैं. सैंडविच को लेयर्ड, ग्रिल, टोस्‍ट करके बनाया जा सकता है. सैंडविच आप वेज और नॉन-वेज दोनों तरीके से बना सकते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं 8 तरह के सैंडविच बनाने के तरीके.

8 स्पेशल सैंडविच रेसिपीज (8 Special Sandwich Recipes)

1. वेजिटेबल सैंडविच   (Vegetable Sandwich) : घर पर मौजूद सब्जियों से वेजिटेबल सैंडविच बना सकते हैं. इसमें ब्रोकली, पत्‍तागोभी, गाजर, खीरा, प्‍याज, टमाटर आदि शामिल हैं. इनके स्‍लाइस करके इन्‍हें चीज और सॉस के साथ मिक्‍स करके सैंडविच तैयार करें.  

2. टोस्‍टेड चिकन सैंडविच  (Toasted Chicken Sandwich) : चिकन चंक्‍स, चिली फ्लैक्‍स, प्‍याज, बेल पेपर, एवाकाडो स्‍प्रेड के साथ ये सैंडविच बहुत स्‍वादिष्‍ट बनता है.

3. एगी ब्रेड सैंडविच  (Eggy Bread  Sandwich) : इसमें चार चीजें डाली जाती हैं- बेकन, लेटस, टमाटर, मयोनीज. ब्रेड में इनकी स्‍लाइस डालकर सैंडविच तैयार करें.

4. चुकंदर का सैंडविच  (Beetroot Sandwich) : चुकंदर को घिस लें और उसे मशरूम के साथ तल लें. ब्रेड स्‍लाइस में चीज के साथ इसे स्‍प्रेड कर सैंडविच तैयार करें.  

Sandwich Recipes:  घर पर मौजूद सब्जियों से वेजिटेबल सैंडविच बना सकते हैं.

Also Read: बैली फैट को खींचकर बाहर करेगा ये पीले रंग का ड्र‍िंक, 26 इंच की चाहिए कमर तो रोज पीएं ये खास येलो ड्रिंक, जान लें फायदे

Advertisement


5. आलू-मटर का सैंडविच  (Peas Potato Sandwich) : मटर और आलू को उबालकर मैश कर लें. करी पत्ता और अन्‍य मसाले डालकर फ्राई करें और इसे ब्रेड स्‍लाइस में चीज व सॉस के साथ मिलाकर सैंडविच बना लें.  

6. रात के बचे चिकन से बनाएं सैंडविच  (Leftover Chicken Sandwich): रात के बचे चिकन को पीस में काटकर सुबह मनपसंद सब्जियों के साथ तल लें. मसाले डालें और ब्रेड में भरकर सैंडविच बना लें.

7. पनीर सैंडविच (Tasty Paneer Sandwich) : पनीर में कॉटेज चीज डालें और मनपसंद मसाले डालें. इसे ब्रेड में भरकर टोस्‍ट कर लें. यह बच्‍चों को बहुत पसंद आता है.

8. ब्रोकली सैंडविच  (Broccoli  Sandwich) : ब्रोकली को क्रीमी टेक्‍स्‍चर देने के लिए इसे घिसकर चीज के साथ भून लें. इसे ऑरिगेनो के साथ मिलाकर सैंडविच बना लें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप
Topics mentioned in this article