कभी खाया है क्रिस्पी और टेस्टी शलगम केक, होली पर सबको आपका फैन बना देगी ये रेसि‍पी, Cake Recipe Inside

आज हम आपको बताने जा रहे हैं शलजम केक की रेसिपी जिसमें अक्सर सब्जियों में इस्तेमाल की जाने वाली गाजर और शलजम को मिलाया जाता है. जाने-माने शेफ़ सारांश गोइला आपको बता रहे हैं शलजम केक की ईजी और टेस्टी रेसिपी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Turnip Cake: केक तो आपने कई तरह के बनाए होंगे लेकिन आज हम जिस केक की रेसिपी आपके लिए लेकर आए हैं वो  यकीनन ना तो आपने कभी खाया होगा और न ही बनाया होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं शलगम केक की रेसिपी जिसमें अक्सर सब्जियों में इस्तेमाल की जाने वाली गाजर और शलगम को मिलाया जाता है.  जाने-माने शेफ़ सारांश गोइला आपको बता रहे हैं शलगम केक की (Turnip Cake Recipy)  ईजी और टेस्टी रेसिपी. कई लोग इस केक को Turnip केक के नाम से भी जानते हैं.

Holi 2022 Special Recipe: इस बार होली पर बनाएं हिमाचल प्रदेश की ये स्‍पेशल डिश, मशहूर शेफ संजीव कूपर से जानें रेसिपी

ट्राई करें शेफ सारांश गोइला के साथ

Ingredients

  • चावल का आटा 100 ग्राम
  • पोटैटो स्टार्च 40 ग्राम
  • व्हीट स्टार्च 20 ग्राम
  • एरोमैट पाउडर 12g
  • चीनी
  • शिताके मशरूम
  • नमक
  • गाजर
  • मूली 

Gujiya Recipe: इस बार ट्राई करें अलग फ्लेवर की गुजिया, चॉकलेट, केसर और गुलकंद से बनाएं टेस्टी और अट्रैक्टिव स्वीट

शलगम केक बनाने की रेसिपी 

  • चावल का आटा, आलू का स्टार्च, गेहूं का स्टार्च, नमक, चीनी और पानी रूम टेम्प्रेचर में एक साथ मिलाएँ. इसे तब तक फेंटें जब तक ये बैटर स्मूद और लाइट न हो जाये.
  • गाजर और मूली को छील लें. उन्हें मोटे जुलिएन्स( पतले और लंबे आकार) में काटें.
  • अब तैयार किए गए बैटर में लंबे आकार में कटी गाजर और मूली को मिलाएं. अब इसमें शिताके मशरूम और तिल का तेल डालें.
  • केक टिन की सतह पर तेल लगाएं और केक को चिपके रहने से रोकने के लिए टिन के बेस को बटर पेपर से लाइन करें.
  • इसे 45 से 50 मिनट तक स्टीम करें.
  • केक को डी-मोल्ड करें और बटर पेपर हटा दें.
  • अब ये स्टीम होने के बाद स्क्वायर पीसेज में काट लें  और कॉर्न फ्लोर में डिप करके इन्हें गोल्डन कलर होने तक डीप फ्राई कर लें.
  • तली हुई लहसुन (बारीक कटा हुआ), तले हुए प्याज़ (बारीक कटे हुए), कटे हुए हरे प्याज़ और मिर्च के तेल का मिश्रण बना लें और ऊपर से डालकर इंजॉय करें.

Natural Healing: गर्मियों में लू से बचाव के अलावा सिरदर्द, पिंपल्‍स-मुंहासे और वजन कम करने में भी मददगार है यह एक हर्ब, जानें पुदीने के फायदे और नुकसान...

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration