Malaika Arora के हाथ में जो है उसे देखकर आ जाएगा मुंह में पानी, फूड लवर्स आज ही कर लेंगे रेस्‍तरां का रुख, देखें Photos

Malaika Arora Indian Meal: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट सेलिब्रिटी में से एक हैं और अपने हेल्दी और क्लीन खाने की आदतों से कई लोगों को प्रेरित करती हैं. वास्तव में वो हेल्दी और टेस्टी के बीच बैलेंस बनाए रखना पसंद करती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे बड़ी फूडी में से एक हैं.

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे बड़ी फूडी में से एक हैं. मलाइका अरोड़ा हर किसी के लिए फिटनेस गोल्स सेट करती हैं! वह न सिर्फ एक रेगुलर एक्सरसाइज रूटीन फॉलो करती है, बल्कि स्वादिष्ट खाने के मजे भी लेती हैं. मलाइका को सिर्फ स्वादिष्ट फूड ही नहीं बल्कि, केक, चॉकलेट जैसी मीठी चीजें भी खाते देखा जाता है. मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट हस्तियों में से एक हैं और अपने हेल्दी और क्लीन खाने की आदतों से कई लोगों को प्रेरित करती हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मलाइका का डाइट सूप, सलाद और सभी चीजों तक सीमित है. वास्तव में, कुछ हैं जो हेल्दी और टेस्टी के बीच संतुलन बनाए रखना पसंद करती है.

Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सेट से शेयर किया अपना "Drool-Worthy" लंच, यहां देखें तस्वीर

मलाइका अरोड़ा की थाली में कई तरह की टेस्टी रेसिपीज देख सकते हैं जिसमें खाने से भरे नौ बाउल थे. हम दो अलग-अलग तरह की दालें देख सकते हैं - यह अरहर और काली मसूर जैसी लगती है. सब्ज़ियों के लिए, हम पालक पनीर और आलू की सब्ज़ी देख सकते हैं, दो सब्ज़ियां जो पूरी दुनिया में भारतीय घरों में काफी लोकप्रिय हैं. थाली में कई तरह के व्यंजन भी थे, जैसे चटनी, दो रायता, खीरा, गाजर और साबुत हरी मिर्च. भोजन को पूरा करने के लिए, सब्जी और दाल के साथ ताजे उबले सफेद चावल और बाजरे की रोटी थी. यहां देखें पोस्टः

Quick Dinner Idea: क्या वीकेंड में घर आने वाले हैं गेस्ट? तो डिनर लिस्ट में शामिल करें ये स्वादिष्ट व्यंजन

Advertisement

मलाइका को अक्सर इंडियन फूड के मजे लेते देखा जा सकता है. हाल ही में उन्होंने एक और भोजन की एक झलक दी जिसका मजा उन्होंने लिया और यह पूरी तरह 'घर के खाने' की वाइब्स दे रहा था. हमें मेथी आलू की सब्जी, दाल, अचार और मिली-जुली सब्जियां दिखाई दीं. यहां देखें:

Advertisement

Chicken Salad For Weight Loss: स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि, एक्स्ट्रा चर्बी को पिघलाने में भी मददगार है ये चिकन सलाद रेसिपी

Advertisement

मलाइका अपने सभी मील को अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने 15.2 मिलियन फॉलोअर्स को दिखाती हैं. मॉडल से एक्ट्रेस बनीं मलाइका इन दिनों अपनी बहन अमृता अरोड़ा और अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प के साथ वेकेशन पर हैं और उनका यह ट्रिप फूड स्टोरिज से भरपूर है. कभी-कभी, मलाइका अरोड़ा के लिए, एक अच्छे वीकेंड का मतलब घर पर कुछ क्वालिटी टाइम बिताना और यूनिक फूड का आनंद लेना भी है.

Advertisement

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya