How To Eat White Rice For Weight Loss: क्या सफेद चावल खाने से वजन बढ़ता है? यहां जानें कैसे तेजी से घटाएं वजन

डाइटिंग कर रहे चावल के शौकीनों को मायूस होने की जरूरत नहीं. वो चाहें तो जी भरकर चावल खा सकते हैं. वो भी वजन बढ़ने की चिंता किए बिना. जरूरत है तो सिर्फ चावल को इस तरह पकाने की शौक भी पूरा हो जाए और वजन भी न बढ़े.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
वाइट चावल खाने से क्या होता है क्‍या चावल खाने से पेट निकलता है, जानें ऐसे सभी सवालों के जवाब.

Tips To Eat White Rice and Still Lose Weight: जिस तेजी से मोटापा बढ़ रहा है, लोगों में तेजी से ज्‍यादा वजन कम करने की चाह भी बढ़ रही है. मोटापे से परेशान लोग एक हफ्ते में वजन कम (How to Lose Weight Fast) करने के आसान उपाय जानना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि कोई ऐसी डाइट (Weight Lose Diet) मिले ज‍िससे वे 10 दिनों में कई किलो वजन कम कर सकें. मोटा होने और मोटापे से जुड़े जोखिमों (Effects of obesity)को समझ कर लोग मोटापे से झुटकारा चाहते हैं. वे वजन कम करने के साथ ही साथ पेट पर जमी चर्बी को भी तेजी से हटाना चाहते हैं. ऐसे में लोग मोटापा (Obesity) और वजन कम करने के लिए भोजन पर सबसे पहले ध्‍यान देते हैं और जो सबसे पहली चीज आहार से बाहर की जाती है वह होती सफेद चावल. 

खाने की थाली में दाल-चावल न हो तो खाने का मजा अधूरा है. लेकिन एक समय के बाद यही दाल चावल खाने से वजन बढ़ने का डर (fear of weight gain) सताने लगता है. खासतौर से चावल को देखकर. जो चावल बचपन से अधिकांश लोगों की पहली पसंद होते हैं. वो वजन की फिक्र वाली उम्र में पहुंचते पहुंचते चिंता का कारण बन जाते हैं. गर्मागर्म  चावल की खुशबू से दिल तो ललचाता है, लेकिन खाने से खुद को रोकना मजबूरी बन जाता है. डाइटिंग (Wight Lose Diet) कर रहे चावल के शौकीनों को मायूस होने की जरूरत नहीं. वो चाहें तो जी भरकर चावल खा (White rice and Weight Lose) सकते हैं. वो भी वजन बढ़ने की चिंता किए बिना. जरूरत है तो  सिर्फ चावल को इस तरह पकाने की शौक भी  पूरा हो जाए और वजन भी न बढ़े.

Colorful Dishes For Holi: रंगों के त्यौहार होली में बनाएं ये विशेष रंगीन व्यंजन

क्‍या सफेद चावल खाकर भी तेजी से घटा सकते हैं वजन | Is white rice good for weight loss?

क्या है एक्सपर्ट्स की एडवाइस?

वजन घटाने की एडवाइज देने वाले एक्सपर्ट अक्सर लो कैलोरी और लो फैट डाइट की सलाह देते हैं. उनकी एडवाइज के पैमाने पर चावल खरा उतरता है. क्योंकि चावल में फैट की मात्रा बहुत कम होती है. ये आसानी से डाइजेस्ट भी होते है. चावल से मेटाबॉलिक रेट भी दुरुस्त  रहता है. व्हाइट राइस विटामिन्स, मिनरल्स और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. हालांकि सफेद चावल की इन खूबियों के बावजूद ये सलाह भी दी जाती है कि चावलों को संतुलित मात्रा में ही खाना चाहिए.

Advertisement

Quick And Easy Holi Recipes: होली पर सिर्फ बस 10 मिनट में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट रेसिपीज

वेट लॉस डाइट में चावल खाने का सही तरीका | Ways To Safely Eat Rice on a Weight Loss Diet


ऐसे पकाएं चावल
वजन बढ़ने की चिंता के बीच चावल का लुत्फ लेते रहना है तो सबसे पहले चावलों को पकाने का तरीका बदलना होगा.

Advertisement

- चावल जब भी बनने रखें उससे कुछ देर पहले चावलों को भिगो कर रख दें. कम से  कम आधा घंटा चावल भीगे रहने दें. चावल को अच्छे से धोने के बाद ही भीगने रखें.

- पकाने से पहले ये पानी ड्रेन कर दें. जितने चावल लिए हैं उससे दुगना पानी एक बर्तन में उबलने रख दें. इसमें चावल डालें. कुछ देर चावल उबलने दें.

- इस दौरान चाहें तो पानी में नमक डाल सकते हैं.

- थोड़ी-थोड़ी देर में चावल का एक दाना उठाकर देखें. चावल जब पक जाए तब चावल का पानी पूरा निथार दें.

- चाहें तो चावलों को किसी छन्नी पर ले सकते हैं. ताकि पूरा पानी निकल जाए.

- इस पानी को चावल का माड़ कहते हैं. इस पानी के निकल जाने से चावलों का फैट और कम हो जाता है.

- जिसके बाद वेट लॉस की कोशिशों में जुटे लोग भी निश्चिंत होकर चावल खा सकते हैं.

Ashwagandha: Uses, Side Effects, Interactions, Dosage | सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News