क्या घर पर नहीं बन पाते रेस्टोरेंट जैसे Chili Potatoes? तो इस आसान रेसिपी को करें ट्राई Restaurants से मगांना भूल जाएंगे...

Chilli Potato: आलू भारतीय घरों में एक मजबूत पकड़ बनाएं हुए है. हर दिन लगभग हर घर में आलू से बनी चीजें खाई और पसंद की जाती हैं. आलू से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Chilli Potato: चिली पोटैटो खाना हर उम्र के लोगों को बेहद पसंद होता है.

Chilli Potato Recipe: आलू भारतीय घरों में एक मजबूत पकड़ बनाएं हुए है. हर दिन लगभग हर घर में आलू से बनी चीजें खाई और पसंद की जाती हैं. आलू से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. और आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी जिसे चिली पोटैटो (Indo-Chinese) के नाम से जाना जाता है. इसे आपने पहले भी कई बार खाया है और घर पर भी ट्राई करने की कोशिश जरूर की होगी. लेकिन रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट नहीं आया होगा. तो अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि यहां आपको आज हम ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं. जिसे अपना कर आप रेस्टोरेंट जैसे चिली पोटैटो घर पर आसानी से बना सकते हैं.  

सामग्री-

  • आलू
  • हरी मिर्च
  • कार्न फ्लोर
  • चीनी/शहद
  • प्‍याज
  • अदरक-लहसुन पेस्‍ट
  • शिमला मिर्च
  • लहसुन
  • चिली फ्लेक्‍स
  • ग्रीन चिली सॉस
  • टोमैटो सॉस
  • विनेगर
  • नमक स्वादानुसार

Nirjala Ekadashi Vrat: जानें कब है निर्जला एकादशी व्रत और किन बातों को रखें ध्यान

विधि-

  1. चिली पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर छील लें.
  2. आलुओं को पतले लंबे टुकडों में काटकर नमक वाले पानी में करीबन 5 मिनट के लिए रख दें.
  3.  नमक, कार्नफ्लोर और पानी डाल कर उसका एक गाढा पेस्‍ट तैयार करें.
  4. आलू के कटे टुकड़ों को पानी से निकाल कर उसका पानी ठीक तरह से पोंछ लें.
  5. अब कार्नफ्लोर के पेस्‍ट में अच्‍छी तरह से कोट कर लें.
  6. अब एक पैन में तेल गर्म करें.
  7. कार्नफ्लोर से कोट किए आलू डालकर डीप फ्राई करें. 

कैसे बनाएं चिली पोटैटो सॉस- How To Make Chili Potatoes Sauce:

  1. चिली पोटैटो की सॉस बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें. 
  2. अब इसमें कटा लहसुन और कटे प्‍याज डाल कर फ्राई करें. 
  3. फिर लहसुन अदरक पेस्‍ट, शिमला मिर्च, हरी मिर्च डाल कर कुछ देर तक फ्राई करें.
  4. अब इसमें सभी तरह के सॉस डालें और अच्छे से मिला लें. 
  5. 1 चम्मच कार्न फ्लोर को थोड़े से पानी में डालकर अच्‍छे से मिलाएं. 
  6. इसे भुने मसाले में डालकर मिक्स कर लें.
  7. नमक और चीनी डालकर कुछ देर पका लें. 
  8. अब फ्राइड आलू, चिली फ़्लेक्स और सिरका डाल कर अच्छे से मिला कर पकाएं.
  9. साथ ही आधा हरा धनिया भी डाल दें। आपके कुरकुरे और स्‍वादिष्‍ट चिली पटैटो बनकर तैयार है.

Wound Healing Foods: शरीर में कहीं भी हो घाव, ये 6 हीलिंग फूड्स करेंगे आपकी मदद, जल्द रिकवरी के लिए डेली खाएं

Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता