Benefits Of Curd: आयुर्वेदिक विधि से करेंगे दही का सेवन तो इन बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर...

Curd Benefits For Health: दही को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Benefits Of Curd: सफेद और लाल दही को नैचुरल तरीके से तैयार किया जाता है.

Curd Benefits For Health: दही को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दही के कलर भी होते हैं जी हां आपने सही सुना. वैसे तो दही कई कलर में आता है लेकिन, सफेद और लाल दही को नैचुरल तरीके से तैयार किया जाता है. और सफेद दही की तुलना में लाल दही कहीं ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद भी लाल दही को ज्यादा गुणकारी मानता है. तो चलिए जानते हैं क्या है लाल दही और कैसे तैयार किया जाता है इसे. लाल और सफेद दही खाने के फायदे.

ज्यादातर घरों में सफेद दही को जमाया और खाया जाता है. लेकिन लाल दही को आज से नहीं बल्कि, एक दसक पहले से ही गावों में तैयार किया जाता रहा है. लाल दही को बनाने के लिए दूध को 9 से 11 घंटे तक धीमी आंच पर पकाया जाता है. जब दूध पक जाता है तो दूध के गुणों में वृद्धि और बदलाव दोनों हो जाते हैं. फिर इस दूध को ठंडा करके जो दही बनाई जाती है, वह सफेद दही की तुलना में कहीं अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है. 

क्या घर पर नहीं बन पाते रेस्टोरेंट जैसे Chili Potatoes? तो इस आसान रेसिपी को करें ट्राई Restaurants से मगांना भूल जाएंगे...

Advertisement

दही खाने के आयुर्वेदिक तरीके- How To Eat Dahi In Ayurvedic Method:

  • सफेद दही को चीनी या गुड़ के साथ खाना फायदेमंद माना जाता है.
  • अगर आप सफेद दही को नमक के साथ खाते हैं तो सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
  • मुंह के छाले दूर करने के लिए आप सफेद दही में चीनी में मिलाकर खा सकते हैं.
  • सफेद दही को सुबह नाश्ते और लंच में शक्कर मिला कर खा सकते हैं.
  • सफेद दही को नमक के साथ खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Nirjala Ekadashi Vrat: अगर आप भी करने जा रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान....

Advertisement

Pneumonia: Symptoms, Causes | What To Eat In Pneumonia: ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में