विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

ऋतिक के सपोर्ट में आईं सुजैन खान, बोलीं- कंगना के साथ वाली तस्वीर 'फोटोशॉप्ड'

ऋतिक के सपोर्ट में आईं सुजैन खान, बोलीं- कंगना के साथ वाली तस्वीर 'फोटोशॉप्ड'
सुजैन खान साल 2014 में ऋतिक से अलग हो गई थीं
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ लड़ाई के मामले में अब सुजैन खान अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के समर्थन में आगे आई हैं। सुजैन का कहना है कि वह ऑनलाइन तस्वीर, जिसमें ऋतिक कंगना का आलिंगन करते दिख रहे हैं, फोटोशॉप में बनाई गई है।

सुजैन 2014 में ऋतिक से अलग हो गई थीं। दंपती के दो बच्चे हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाली सुजैन पिछले दो महीने से सुखिर्यों का हिस्सा बने ऋतिक-कंगना विवाद पर चुप्पी साधे हुए थीं, लेकिन अब उन्होंने रितिक का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर लिखा।
सुजैन ने लिखा, 'इस तस्वीर के साथ छेडछाड़ की गई है और झूठी कहानियों में बहुत वजन होता है। मैं इस मामले में रितिक का समर्थन करती हूं।' उन्होंने इसके साथ ही रितिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह और ऋतिक उसी पार्टी में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं।

इस तस्वीर में कंगना और ऋतिक गले मिलते हुए दिख रहे हैं। कंगना की ओर से ऋतिक को किए गए ईमेल के मुंबई डेली में प्रकाशन के बाद यह तस्वीर सामने आई है। इस मामले में शनिवार को ऋतिक की ओर से रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद कंगना से अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानौत, ऋतिक रोशन, कंगना ऋतिक विवाद, सुजैन खान, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Kanga Vs Hrithik, Sussanne Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com