विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 21, 2017

'मुबारकां' में रीयल लाइफ भतीजे के साथ प्रोफेश्‍नल और इमोशनल, दोनों रहे अनिल कपूर

अर्जुन ने कहा, '10वीं पास करना मेरे लिए 'मुबारकां' वाला पल थास. मैंने खुद से कहा कि 'अर्जुन तुम पास हो गए हो, इसलिए अब तुम्हें कोई डांटेगा नहीं'.'

Read Time: 4 mins
'मुबारकां' में रीयल लाइफ भतीजे के साथ प्रोफेश्‍नल और इमोशनल, दोनों रहे अनिल कपूर
फिल्‍म 'मुबारकां' की टीम.
नई दिल्‍ली: रीयल लाइफ के चाचा-भतीजा, अनिल कपूर और अर्जुन फिल्म जल्‍द ही निर्देशक अनीस बज्‍मी की फिल्‍म 'मुबारकां' में नजर आने वाली है. ऐसे में अपनी इस फिल्‍म को लेकर उत्साहित अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्होंने जब 10वीं पास की थी, तब उन्होंने पहली बार खुद को मुबारकबाद दी थी. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार पूरी टीम के साथ फिल्म के ट्रेलर लांच पर मौजूद अभिनेता ने कहा, '10वीं पास करना मेरे लिए 'मुबारकां' वाला पल थास. मैंने खुद से कहा कि 'अर्जुन तुम पास हो गए हो, इसलिए अब तुम्हें कोई डांटेगा नहीं'.' अंक प्रतिशत पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, 'भाई, जीवन में सब कुछ याद रखना जरूरी नहीं है.' अर्जुन 'मुबारकां' में दोहरी भूमिकाओं में हैं.

सोमवार को अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी ने डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी के साथ अपनी इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया. इस लॉन्‍च के मौके पर अपने अनुभव साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, 'फिल्म में बड़े कलाकारों की मौजूदगी और इसकी कॉमेडी टाइमिंग के चलते यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण थी. कई सह-कलाकारों के साथ काम करते हुए, मैं खुद को अपना सह-कलाकार भी मान रहा था.' हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं वाली पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा कि इस मामले में 'कृष्ण कन्हैया' उनकी पसंदीदा है.'
 
 
 

Karan & Kartar another kind of double dhamaaka !!! @anilskapoor @abazmee #Mubarakan

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on


वहीं अनिल कपूर का कहना है कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म अर्जुन के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन और सबसे सफल फिल्म साबित हो. अनिल ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, 'जब बोनी कपूर या अर्जुन की मां या फिर हमारे सभी दोस्त इस फिल्म को देखे, तो यह अर्जुन की अब तक की सबसे सफल फिल्म होनी चाहिए, सिर्फ तभी अनीस बज्मी और मुझे खुशी होगी. हमने इसी भावना के साथ यह फिल्म बनाई है.'
 

अनिल के मुताबिक, "अर्जुन कपूर के साथ काम करना शानदार और भावनात्मक अनुभव रहा. वह मेरे रिश्तेदार हैं, मेरे बेटे की तरह हैं..मेरे भाई के बेटे हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत भावनात्मक और पेशेवर रहा.' फिल्म 'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज होगी.

बता दें कि इससे पहले निर्देशक अनीस बज्‍मी 'नो एंट्री', 'वेलकम' और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्‍म के जरिए अनिल कपूर और अनीज बज्‍मी 5वीं बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्‍टर और एक्‍टर की यह जोड़ी 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'नो प्रॉब्‍लम' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्‍मों में जम चुकी है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
19 जुलाई को रिलीज होगी 'द हाइस्ट', मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता संग नाद शाम और सुमन राव बिखेरेंगे जलवा
'मुबारकां' में रीयल लाइफ भतीजे के साथ प्रोफेश्‍नल और इमोशनल, दोनों रहे अनिल कपूर
नसीरुद्दीन शाह के इस हमशक्ल को देख चौंक गए फैन्स, इंटरनेट यूजर्स बोले - कितनी भी कोशिश कर लो अजय देवगन को नहीं हरा पाओगे
Next Article
नसीरुद्दीन शाह के इस हमशक्ल को देख चौंक गए फैन्स, इंटरनेट यूजर्स बोले - कितनी भी कोशिश कर लो अजय देवगन को नहीं हरा पाओगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;