विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

स्‍वरा भास्‍कर ने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म करने से किया मना, जानिए क्‍या है वजह...

स्‍वरा भास्‍कर ने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म करने से किया मना, जानिए क्‍या है वजह...
नई दिल्‍ली: स्‍वरा भास्‍कर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा था कि वह शाहरुख खान की तरह बनना चाहती हैं. लेकिन अब जब उन्‍हें शाहरुख के साथ फिल्‍म करने का मौका मिला है तो उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया है. दरअसल स्‍वरा भास्‍कर को डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म में शाहरुख खान की मां बनने का ऑफर दिया गया. डीएनए की खबर के अनुसार वैसे तो स्‍वरा ने डायरेक्‍टर आनंद एल राय को अपनी इस फिल्‍म में खुद को लेने को अप्रोच किया था क्‍योंकि वह खुद शाहरुख के साथ काम करना चाहती थीं. स्‍वरा ने 'तनु वेड्स मनु' के डायरेक्‍टर रह चुके आनंद राय से कहा था कि वह शाहरुख खान की बहन या उनकी बेटी का किरदार निभाना चाहती हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्‍टर आनंद राय ने स्‍वरा को शाहरुख खान की मां का ऑफर दिया क्‍योंकि वही एक किरदार फिल्‍म में बचा था, लेकिन स्‍वरा ने इस रोल के लिए मना कर दिया है.

बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख खान एक बौने व्‍यक्ति के किरदार में नजर आएंगे और अपने इस किरदार के बारे में शाहरुख खान ने खुद ट्वीट कर के जानकारी दी थी.
 
यह फिल्‍म के रोमांटिक फिल्‍म होगी और इससे ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इस फिल्‍म के बारे में बातते हुए डायरेक्‍टर आनंद राय ने पिछले साल आईएएनएस को बताया था, 'मैं कहानी के बारे में नहीं बताना चाहता. अभी के लिए मैं इसे सिर्फ अपने तक ही रखे हुए हूं. उम्‍मीद है कि मैं अपने दर्शकों के लिए एक अच्‍छी फिल्‍म लाऊं. लेकिन हां यह कह सकते हैं कि क्‍योंकि इसमें शाहरुख खान हैं तो जरूर ही यह फिल्‍म रोमांटिक फिल्‍म होगी.'

इसी बीच स्‍वरा भास्‍कर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह बॉलीवफड में शाहरुख खान की तरह प्रसिद्ध बनने आई हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'मैं शाहरुख खान की तरह बनना चाहती हूं और एक बॉलीवुड हीरोइन नहीं बनना चाहती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Swara Bhaskar, स्‍वरा भास्‍कर, Shah Rukh Khan, शाहरुख खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com