विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया अपनी भाभी का ऐसा वीडियो...

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया अपनी भाभी का ऐसा वीडियो...
नई दिल्‍ली: सनी लियोनी अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने और अपने पति के साथ के कई फोटो और वीडियो पोस्‍ट करती रहती हैं. यही कारण है कि उनके फैन्‍स हमेशा उनसे जुड़े भी रहते हैं. लेकिन इस बार सनी ने अपने पति या अपना नहीं बल्कि किसी और का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल सनी लियोनी ने अपनी भाभी और भाई का एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्‍ट किया है. इस वीडियो से साफ है कि सनी लियोनी की भाभी काफी मजाकिया हैं. यह वीडियो इतना फनी है कि इसके आखिर में आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

इस वीडियो में सनी की भाभी करिश्मा नायडु पानी एक बोतल पर मंत्र पढ़ते दिखती हैं. मंत्र के बाद वह कहती हैं कि एक सिक्का पानी की बोतल में गिर गया है. जब सनी के भाई संदीप इसे देखने के लिए आगे आते हैं तो करिश्मा बोतल पिचका देती हैं, जिससे बोतल का पानी संदीप के मुंह पर चला जाता है. सनी लियोनी के इस मजेदार वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
 बता दें कि सनी लियानी के भाई संदीप वोहरा की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई जिसके फोटो सनी लियोनी ने ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए.
 
 

:) :) :) @chefsundeep @dirrty99

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


 
 

So pretty and so handsome! @chefsundeep @karishmanaidu14

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


संदीप की शादी फैशन स्‍टाइलिस्‍ट करिश्‍मा नायडु से हुई है. सनी ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा. बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: