
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सनी लियोन ने शेयर किया अपनी भाभी का फनी वीडियो
वीडियो में जादू का बहाना कर सनी की भाभी ने किया उनके भाई को गीला
सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ फोटो पोस्ट करती हैं सनी लियोनी
इस वीडियो में सनी की भाभी करिश्मा नायडु पानी एक बोतल पर मंत्र पढ़ते दिखती हैं. मंत्र के बाद वह कहती हैं कि एक सिक्का पानी की बोतल में गिर गया है. जब सनी के भाई संदीप इसे देखने के लिए आगे आते हैं तो करिश्मा बोतल पिचका देती हैं, जिससे बोतल का पानी संदीप के मुंह पर चला जाता है. सनी लियोनी के इस मजेदार वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि सनी लियानी के भाई संदीप वोहरा की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई जिसके फोटो सनी लियोनी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए.my sister in law @KarishmaNaidu14 played the funniest joke on my bro @chefsundeep told him she knew a magic trick 2get a penny in a bottle pic.twitter.com/cYBlR3DH48
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 5, 2017
संदीप की शादी फैशन स्टाइलिस्ट करिश्मा नायडु से हुई है. सनी ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा. बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं