विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2017

'मॉम' श्रीदेवी के बर्थडे पर बेटी जाह्नवी कपूर का हॉट बैकलेस लुक...

मनीष मल्‍होत्रा के घर पर हुई इस पार्टी में जाह्नवी सिल्‍वर शिमर वाले टॉप और डेनिम लुक में नजर आईं.

'मॉम' श्रीदेवी के बर्थडे पर बेटी जाह्नवी कपूर का हॉट बैकलेस लुक...
अपने पति बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी और उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी.
नई दिल्‍ली: 13 अगस्‍त को श्रीदेवी ने अपना 53वां बर्थडे सेलीब्रेट किया लेकिन गुरुवार को श्रीदेवी के फैमली फ्रैंड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उनके बर्थडे की शानदार पार्टी दी. इस पार्टी में यूं तो बॉलीवुड के कई सितारे चमक रहे थे, लेकिन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के स्‍टाइलिश और हॉट लुक के आगे सब की चमक फीकी पड़ गई. मनीष मल्‍होत्रा के घर पर हुई इस पार्टी में जाह्नवी सिल्‍वर शिमर वाले टॉप और डेनिम लुक में नजर आईं. जाह्नवी का यह शिमर वाला टॉप बैकलैस था और इसमें जाह्नवी का लुक देखते ही बनता था. वहीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ब्‍लैक टॉप में नजर आईं. बता दें कि बॉलीवुड के चहेते डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा अक्‍सर अपने दोस्‍तों के बर्थडे की पार्टी होस्‍ट करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'यह क्‍या... रिया सेन ने चुपके से कर ली बॉयफ्रेंड से शादी!

आप भी देखें पार्टी में श्रीदेवी की बेटियों का यह हॉट अंदाज.
 
sri devi bday

जाह्नवी कपूर का बैकलेस अवतार.

 
sri devi bday

मम्‍मी की बर्थडे पार्टी में जाह्नवी और खुशी.


मनीष की इस पार्टी में श्रीदेवी, बॉनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां तो पहुंची ही, लेकिन यहां बॉलीवुड के कई सितारों की जगमगाहट नजर आई. श्रीदेवी के साथ ही सुपरस्‍टार रेखा से लेकर विद्या बालन, रानी मुखर्जी, ऐश्‍वर्या राय तक कई सितारे यहां नजर आए.

यह भी पढ़ें: OMG... एक फ्रेम में इतनी सारी एक्‍ट्रेस देखीं हैं पहले कभी !
 
 
sri devi bday

अपने पति बोनी कपूर के साथ पार्टी में श्रीदेवी.

 
sri devi bday

मनीष मल्‍होत्रा की इस पार्टी में पहुंचीं ऐश्‍वर्या, रेखा और विद्या बालन.

 
sri devi bday

इस पार्टी में बॉलीवुड की कई सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस एक साथ नजर आईं.

बता दें जानकारी के अनुसार जाह्नवी कपूर जल्‍द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. बॉलीवुड में कई सितारों को लॉन्‍च कर चुके करण जौहर ही जाह्नवी को भी लॉन्‍च करने वाले हैं.

VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com