विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

शाहिद कपूर-मीरा का हुआ 'विवाह', लोगों ने दी बधाई (देखें तस्वीरें)

शाहिद कपूर-मीरा का हुआ 'विवाह', लोगों ने दी बधाई  (देखें तस्वीरें)
तस्वीर शाहिद कपूर के ट्वीटर अकाउंट से ली गई है....
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक समारोह में मीरा राजपूत संग परिणय सूत्र में बंध गए।
  सूत्रों ने बताया कि शाहिद और मीरा शादी को सादा रखना चाहते थे। विवाह समारोह में सिर्फ जोड़े के परिजनों और कुछ करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था।

Sangeet Pics: When @shahidkapoor Danced With Mira, Raat Ke Dhai Baje http://t.co/Tn0RdeO2tK pic.twitter.com/QAol4HmPPN दोनों के परिवारों ने सोमवार रात को भव्‍य संगीत समारोह का आयोजन किया। इंटरनेट पर इस समारोह की एक तस्‍वीर सामने आई है, जिसमें शाहिद कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर, स्‍टेप मदर सुप्रिया पाठक और मां नीलिमा अजीम भी इस समारोह में मौजूद थीं और वे काफी उत्‍साहित दिखे।

संगीत समारोह की तस्वीरें यहां देखें


इस साल की शुरुआत में 34 साल के अभिनेता और दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मीरा की सगाई हुई थी और शादी के आयोजन स्थल के बारे में सभी अटकलों को शादी के निमंत्रण पत्र ने विराम दे दिया। खबरों के अनुसार, शाहिद और मीरा धार्मिक समूह ‘राधास्वामी सत्संग व्यास’ में मिले थे। दोनों ही परिवार इस धार्मिक समूह के अनुयायी हैं।

21 साल की मीरा दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। संगीत के मौके पर उन्होंने पारंपरिक फूलों के गहने पहने थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मीरा, शाहिद कपूर की शादी, गुड़गांव, पंकज कपूर, Shahid Kapoor, Meera, Shahid Kapoor Wedding, Gurgaon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com