तस्वीर शाहिद कपूर के ट्वीटर अकाउंट से ली गई है....
नई दिल्ली:
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक समारोह में मीरा राजपूत संग परिणय सूत्र में बंध गए।
Sangeet Pics: When @shahidkapoor Danced With Mira, Raat Ke Dhai Baje http://t.co/Tn0RdeO2tK pic.twitter.com/QAol4HmPPN
संगीत समारोह की तस्वीरें यहां देखें
इस साल की शुरुआत में 34 साल के अभिनेता और दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मीरा की सगाई हुई थी और शादी के आयोजन स्थल के बारे में सभी अटकलों को शादी के निमंत्रण पत्र ने विराम दे दिया। खबरों के अनुसार, शाहिद और मीरा धार्मिक समूह ‘राधास्वामी सत्संग व्यास’ में मिले थे। दोनों ही परिवार इस धार्मिक समूह के अनुयायी हैं।
21 साल की मीरा दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। संगीत के मौके पर उन्होंने पारंपरिक फूलों के गहने पहने थे।
HERE IT IS ~ @shahidkapoor And #MiraRajput Wedding Picture! #ShahidKiShaadi RT & Make some nosie! WE ARE IN HEAVEN! pic.twitter.com/3iQrnIlmbG
— Shahid Kapoor Loverz (@Shahid_Loverz) July 7, 2015
सूत्रों ने बताया कि शाहिद और मीरा शादी को सादा रखना चाहते थे। विवाह समारोह में सिर्फ जोड़े के परिजनों और कुछ करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था।Sangeet Pics: When @shahidkapoor Danced With Mira, Raat Ke Dhai Baje http://t.co/Tn0RdeO2tK pic.twitter.com/QAol4HmPPN
— NDTV Movies (@moviesndtv) July 7, 2015
दोनों के परिवारों ने सोमवार रात को भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया। इंटरनेट पर इस समारोह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहिद कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं। शाहिद के पिता पंकज कपूर, स्टेप मदर सुप्रिया पाठक और मां नीलिमा अजीम भी इस समारोह में मौजूद थीं और वे काफी उत्साहित दिखे।संगीत समारोह की तस्वीरें यहां देखें
इस साल की शुरुआत में 34 साल के अभिनेता और दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मीरा की सगाई हुई थी और शादी के आयोजन स्थल के बारे में सभी अटकलों को शादी के निमंत्रण पत्र ने विराम दे दिया। खबरों के अनुसार, शाहिद और मीरा धार्मिक समूह ‘राधास्वामी सत्संग व्यास’ में मिले थे। दोनों ही परिवार इस धार्मिक समूह के अनुयायी हैं।
21 साल की मीरा दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं। संगीत के मौके पर उन्होंने पारंपरिक फूलों के गहने पहने थे।
Gorgeous #MiraRajput at her Sangeet ceremony in Delhi #ShahidMiraKaSangeet ❤️❤️ #ShahidKapoor pic.twitter.com/6lVYzaVHp7
— Bollywood (@BollywoodWiki) July 6, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, मीरा, शाहिद कपूर की शादी, गुड़गांव, पंकज कपूर, Shahid Kapoor, Meera, Shahid Kapoor Wedding, Gurgaon