कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी (फाइल फोटो)
मुंबई:
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी अब आधिकारिक रूप से एक साथ नहीं है लेकिन जब कोंकणा ने अपनी पहली फिल्म के निर्देशन का फैसला किया तब दोनों एक दुसरे के साथ आ गए। यानि अपनी पूर्व पत्नी की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म 'ए डेथ इन द गंज' में रणवीर एक अहम किरदार निभा रहे हैं।
हालांकि बकौल रणवीर वह इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज़्यादा इच्छुक नहीं थे और उन्होंने कोंकणा को मना भी किया लेकिन काफी बातचीत के बाद आखिरकार उन्हें मानना पड़ा। फिल्म के पहले पोस्टर लॉन्च के समय रणवीर ने बताया की 'मैंने कई बार कोंकणा को कहा की मुझे मत कास्ट करो लेकिन वह नहीं मानी और मुझे कास्ट कर लिया। मैं ज़्यादा मना नहीं कर पाया क्योंकि एक महिला जो आपके बच्चे की मां है, उसको आप ज़्यादा मना नहीं कर सकते। अब मैं तैयार हूं और उत्साहित हूं कोंकणा के निर्देशन में काम करने के लिए।'
आपको बता दें की कोंकणा और रणवीर शादी के बंधन से अलग हो चुके हैं लेकिन पहले की ही तरह दोनों एक दुसरे के दोस्त हैं जिसका सबूत यह है की शादी टूटने के बाद भी दोनों एक दुसरे के साथ काम कर रहे हैं।
हालांकि बकौल रणवीर वह इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत ज़्यादा इच्छुक नहीं थे और उन्होंने कोंकणा को मना भी किया लेकिन काफी बातचीत के बाद आखिरकार उन्हें मानना पड़ा। फिल्म के पहले पोस्टर लॉन्च के समय रणवीर ने बताया की 'मैंने कई बार कोंकणा को कहा की मुझे मत कास्ट करो लेकिन वह नहीं मानी और मुझे कास्ट कर लिया। मैं ज़्यादा मना नहीं कर पाया क्योंकि एक महिला जो आपके बच्चे की मां है, उसको आप ज़्यादा मना नहीं कर सकते। अब मैं तैयार हूं और उत्साहित हूं कोंकणा के निर्देशन में काम करने के लिए।'
आपको बता दें की कोंकणा और रणवीर शादी के बंधन से अलग हो चुके हैं लेकिन पहले की ही तरह दोनों एक दुसरे के दोस्त हैं जिसका सबूत यह है की शादी टूटने के बाद भी दोनों एक दुसरे के साथ काम कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर शौरी, कोंकणा सेन शर्मा, ए डेथ इन द गंज, Ranvir Shorey, Konkona Sen Sharma, A Death In The Gunj Film