लॉस एंजिलिस:
अभिनेत्री और पॉपगायिका माइली साइरस ने एक डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके तहत नवोदित कलाकारों व फैशन डिज़ाइनरों से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर डिज़ाइन भेजने के लिए कहा गया है...
वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके के मुताबिक सबसे अच्छे पांच डिज़ाइनों को माइली साइरस की आधिकारिक वेबसाइट माइलीसाइरस.कॉम पर प्रस्तुत किया जाएगा, और सबसे अच्छे प्रतिभागी के डिज़ाइनों को कपड़ों पर भी उतारा जाएगा...
प्रतियोगिता के विजेता डिज़ाइनर को पुरस्कार के रूप में 930 पाउंड (ब्रिटिश मुद्रा) दिए जाएंगे, और उसे उसके काम की एक नकल भी दी जाएगी... प्रतियोगियों के लिए डिज़ाइनों को भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी...
वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके के मुताबिक सबसे अच्छे पांच डिज़ाइनों को माइली साइरस की आधिकारिक वेबसाइट माइलीसाइरस.कॉम पर प्रस्तुत किया जाएगा, और सबसे अच्छे प्रतिभागी के डिज़ाइनों को कपड़ों पर भी उतारा जाएगा...
प्रतियोगिता के विजेता डिज़ाइनर को पुरस्कार के रूप में 930 पाउंड (ब्रिटिश मुद्रा) दिए जाएंगे, और उसे उसके काम की एक नकल भी दी जाएगी... प्रतियोगियों के लिए डिज़ाइनों को भेजने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइली साइरस, Miley Cyrus, Miley Ray Cyrus, हाना मोन्टाना, Hannah Montana, Mileycyrus.com, Fashion Designing Contest, फैशन डिज़ाइन प्रतियोगिता, फैशन डिजाइन प्रतियोगिता