विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

वेस्ट से मेरा प्यार का रिश्ता बेहद मजबूत होगा : किम

वेस्ट से मेरा प्यार का रिश्ता बेहद मजबूत होगा : किम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किम के मुताबिक, उनका और रैपर केनी वेस्ट का रिश्ता समय की कसौटी पर इसलिए खरा उतरेगा, क्योंकि दोनों इस रिश्ते में आने से पहले अच्छे दोस्त थे।
लंदन: रिएलिटी टीवी कलाकार किम कार्डेशियन का कहना है कि उनका और रैपर केनी वेस्ट का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरेगा, क्योंकि दोनों इस रिश्ते में आने से पहले अच्छे दोस्त थे। किम ने अपने पति क्रिस हम्फ्रीस से अलगाव के बाद साल की शुरुआत में केनी के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

उल्लेखनीय है कि किम कई सालों से केनी की मित्र रही हैं, और उन्हें भरोसा है कि उनका मजबूत दोस्ताना संबंध प्यार के लिए ठोस आधार बनेगा।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक किम ने कहा, "हमें पता है कि हम एक-दूसरे के लिए क्या हैं। हमारी लम्बे समय से गहरी दोस्ती रही है और यह वास्तव में एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किम कार्डेशियन, केनी वेस्ट, रैपर केनी वेस्ट, क्रिस हम्फ्रीस, Kim Kardashian, Rapper Kanye West, Kanye West, Kris Humphries