विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

कैटरीना और सिद्धार्थ ने की कोलकाता की ट्राम पर सवारी

कैटरीना और सिद्धार्थ ने की कोलकाता की ट्राम पर सवारी
कोलकाता: अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों भारत के अलग-अलग शहरों में अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' का प्रचार करने के लिए घूम रहे हैं. इसी के तहत कैटरीना और सिद्धार्थ देश के पुराने और सांस्कृतिक शहरों में से एक कोलकाता पहुंचे और वहां की सबसे पुरानी सवारी ट्राम पर घूमे और मौज-मस्ती की.

कैटरीना और सिद्धार्थ ने ट्राम ट्रेन पर डांस भी किया, जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं. यह फिल्मी जोड़ा फिल्म प्रमोशन के लिए कोलकाता से पहले अहमदाबाद और जयपुर भी जा चुका है.

फिल्म का गाना काला चश्मा... हिट हो चुका है. लिहाजा ये जहां भी जा रहे हैं वहां इस गाने पर डांस कर रहे हैं. कैटरीना और सिद्धार्थ जब जयपुर गए थे तो वहां के हवाई अड्डे पर डांस करते देखे गए थे. कोलकाता की ट्राम में भी कैटरीना और सिद्धार्थ डांस करने से नहीं हिचकिचाए। कैटरीना और सिद्धार्थ ने ट्रॉम से घूम-घूमकर कोलकाता के कई इलाकों को भी देखा.

फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की टीम उत्साहित है, जो इनके प्रचार में भी नज़र आ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बार-बार देखो, कोलकाता, Katrina Kaif, Kolkata Train, Sidharth Malhotra