विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

शाहरुख खान की पत्नी के साथ काजोल ने ली सेल्फी, Viral हुई Photo

गौरी खान के नए स्टोर में सेल्फी लेती नजर आईं काजोल.

शाहरुख खान की पत्नी के साथ काजोल ने ली सेल्फी, Viral हुई Photo
काजोल ने इंस्टाग्राम पर जारी की गौरी खान के साथ यह फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौरी खान के नए स्टोर पहुंचीं काजोल
इंस्टाग्राम पर लिखा- इस खूबसूरत जगह पर कॉफी भी जादू कर देती है
शाहरुख और गौरी दोनों की करीबी दोस्त हैं काजोल
मुंबई: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपना नया स्टोर मुंबई के जुहू इलाके में खोला है. गौरी खान डिजाइन्स के इस नए स्टोर में आए दिन कई सेलेब्स पहुंच रहे हैं. सोमवार को शाहरुख खान की करीबी दोस्त और कई फिल्मों में उनकी को-स्टार रहीं काजोल गौरी के स्टोर में पहुंचीं. इसकी जानकारी काजोल ने इंस्टाग्राम पर दी है. गौरी के साथ सेल्फी लेते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस खूबसूरत जगह पर कॉफी भी जादू कर देती है." 

ये भी पढ़ें: शाहिद और रणवीर पर भारी हैं दीपिका तो ज्यादा फीस लेने में हर्ज क्या
 
 

Even the coffee echoes in this wonderfully done place ;). Kudos @gaurikhan . Chic !

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on


ये भी पढ़ें: बंद होगा 'पहरेदार पिया की', अब टीवी पर नहीं दिखेगी विवादित लव स्टोरी

सेल्फी में गौरी और काजोल काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. गौरी खान ने काजोल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर, उन्हें नए स्टोर पर आने के लिए धन्यवाद कहा.
 
 

Was good catching up today @kajol! Thanks for dropping by... #gaurikhandesigns #gkd

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

 

Design studio #gaurikhandesigns @kajol

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on


इस तस्वीर में काजोल ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी है और गौरी सफेद टीशर्ट और ग्रे जैकेट में दिख रही हैं. बताते चलें कि काजोल शाहरुख की सबसे अच्छी और पुरानी दोस्त हैं. दोनों ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'माई नेम इज खान', 'दिलवाले' सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है. शायद इसी वजह से वह गौरी के भी काफी क्लोज हैं. 

VIDEO: काजोल आखिरी बार फिल्म 'VIP 2' में नजर आई थीं. 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: