विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

काम में व्यस्त जूही चावला नहीं दे पा रही हैं बच्चों पर ध्यान

काम में व्यस्त जूही चावला नहीं दे पा रही हैं बच्चों पर ध्यान
मुंबई: जूही चावला का कहना है कि काम की वजह से वह अपने बच्चों के खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हैं, लेकिन वह सुनिश्चित करती हैं कि वे पौष्टिक और लजीज भोजन खाएं।

45 वर्षीय जूही ने केलोग्स के विज्ञापन के शूट के मौके पर कहा, ज्हानवी बहुत साधारण है। उसे दाल रोटी सब्जी पसंद है। लेकिन वह अर्जुन से नाराज रहती है, क्योंकि वह नई-नई चीजें खाना चाहता। खाने के मामले में दोनों एक दूसरे से एकदम अलग हैं। मैं पौष्टिक और लजीज खाने में संतुलन बनाने की कोशिश करती हूं।

जूही इन दिनों अनुभव सिन्हा की 'गुलाब गैंग' के लिए शूट कर रही हैं जिसमें माधुरी दीक्षित भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूही चावला, गुलाब गैंग, जूही चावला के बच्चे, Juhi Chawla, Gulab Gang, Kids Of Juhi Chawla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com