फ़िल्म 'वेलकम बैक' का पोस्टर...
मुंबई:
सुपर हिट कॉमेडी फ़िल्म 'वेलकम' के सीकवल 'वेलकम बैक' का पोस्टर जारी हो चुका है और कुछ ऐसे अंदाज़ और लुक में नज़र आएंगे इसके किरदार।
फ़िल्म 'वेलकम बैक' का निर्देशन अनीस बज़्मी ने ही किया है, जिन्होंने पहली फ़िल्म बनाई थी। मगर फ़िल्म के हीरो और हीरोइन बदल गए हैं। अक्षय कुमार की जगह ली है जॉन अब्राहम ने जबकि कटरीना कैफ़ की जगह सीक्वल में आई हैं श्रुति हसन।
ये फ़िल्म भी पिछली फ़िल्म की ही तरह कॉमेडी है, जिसमें परेश रावल घुंगरू मामा के किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं। उदय शेट्टी की भूमिका में नाना पाटेकर और मजनूं भाई के रोल में अनिल कपूर कॉमेडी को आगे बढ़ाएंगे। पहली फ़िल्म में आरडीएक्स की भूमिका निभाई थी फ़िरोज़ ख़ान ने, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह अब फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह नज़र आएंगे जो नए किरदार वांटेड भाई को लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म 'वेलकम बैक' 4 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
फ़िल्म 'वेलकम बैक' का निर्देशन अनीस बज़्मी ने ही किया है, जिन्होंने पहली फ़िल्म बनाई थी। मगर फ़िल्म के हीरो और हीरोइन बदल गए हैं। अक्षय कुमार की जगह ली है जॉन अब्राहम ने जबकि कटरीना कैफ़ की जगह सीक्वल में आई हैं श्रुति हसन।
ये फ़िल्म भी पिछली फ़िल्म की ही तरह कॉमेडी है, जिसमें परेश रावल घुंगरू मामा के किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं। उदय शेट्टी की भूमिका में नाना पाटेकर और मजनूं भाई के रोल में अनिल कपूर कॉमेडी को आगे बढ़ाएंगे। पहली फ़िल्म में आरडीएक्स की भूमिका निभाई थी फ़िरोज़ ख़ान ने, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह अब फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह नज़र आएंगे जो नए किरदार वांटेड भाई को लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म 'वेलकम बैक' 4 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेलकम बैक, फ़िल्म 'वेलकम बैक', अनीस बज़्मी, जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, Film Welcome Back, Director Anees Bazmee, John Abraham, Shruti Haasan, Paresh Rawal, Nana Patekar, Anil Kapoor, Nasiruddin Shah