विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

चार्लीज थेरॉन ने जन्मदिन से पहले ही मनाया जन्मदिन

चार्लीज थेरॉन ने जन्मदिन से पहले ही मनाया जन्मदिन
रोम: ख़बर है कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन ने इस बार अपने जन्मदिन से पहले ही दोस्तों के साथ जोरदार पार्टी की, और खुशियां बांटीं।

वेबसाइट पीपुल.काम के अनुसार, चार्लीज थेरॉन बुधवार, 7 अगस्त को 38 साल की हुई हैं, लेकिन उन्होंने 4 अगस्त को ही रोम के एंटिका पेसा रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ रात्रिभोज किया, जहां उनके दोस्तों ने उन्हें बर्थडे केक भी उपहार में दिया, जिनमें रेस्टोरेंट का मालिक फ्रैंसेस्को पनेला भी शामिल थे। केक काटने के बाद सभी ने पास्ता और दूसरी चीजों का लुत्फ उठाया और वाइन पीकर मौज-मस्ती की।

बताया गया है कि उनके दोस्तों ने इस मौके पर उनके लिए 'हैपी बर्थडे' गीत भी गाया। उल्लेखनीय है कि यह रेस्टोरेंट रविवार को अमूमन बंद होता है, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक ने चार्लीज थेरॉन के लिए उस दिन विशेष प्रबंध किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चार्लीज थेरॉन, चार्लीज थेरॉन का जन्मदिन, चार्लीज थेरॉन की बर्थडे पार्टी, Charlize Theron, Charlize Theron Birthday